28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खेड़ा जिले की मेश्वो नदी में नहाते समय डूबने से 4 युवतियों समेत 6 की मौत

मृतकों में 4 अहमदाबाद में नरोडा के रहने वाले, 2 युवतियां कनीज की आणंद. खेड़ा जिले की महेमदाबाद तहसील के कनीज गांव के पास मेश्वो नदी में बुधवार को नहाते समय डूबने से 4 युवतियों समेत 6 लोगों की मौत हो गई। इनमें अहमदाबाद के नरोडा की 2 युवतियों समेत 4 लोग और खेड़ा जिले […]

2 min read
Google source verification

मृतकों में 4 अहमदाबाद में नरोडा के रहने वाले, 2 युवतियां कनीज की

आणंद. खेड़ा जिले की महेमदाबाद तहसील के कनीज गांव के पास मेश्वो नदी में बुधवार को नहाते समय डूबने से 4 युवतियों समेत 6 लोगों की मौत हो गई। इनमें अहमदाबाद के नरोडा की 2 युवतियों समेत 4 लोग और खेड़ा जिले में कनीज की दो युुवतियां शामिल हैं। मृतकों की पहचान अहमदाबाद निवासी फाल्गुनी सोलंकी (21), जीनल सोलंकी (24), ध्रुव सोलंकी (15) व मयूर सोलंकी (19) तथा कनीज निवासी दिव्या सोलंकी (22) व भूमिका जादव (14) के रूप में हुई है। फाल्गुनी, जीनल, ध्रुव तीनों भाई-बहन थे।
जानकारी के अनुसार कनीज गांव के रोहित वास में एक परिवार के यहां अहमदाबाद के नरोडा से बुआ के बच्चे छुट्टियां मनाने के लिए मामा के घर आए थे। बुधवार दोपहर गर्मी के कारण सभी छह जने गांव के पास मेश्वो नदी में नहाने गए। डुबकी लगाने के दौरान एक के बाद एक सभी नदी के गहरे पानी में डूबने लगे। नदी किनारे से गुजरते समय एक व्यक्ति ने उन्हें देखा और मदद के लिए शोर मचाया। हालांकि मदद से पहले ही सभी छह नदी में डूब गए।
जानकारी मिलने पर परिजन, बड़ी संख्या में ग्रामीण घटना स्थल पहुंचे। स्थानीय तैराकों ने डूबे लोगों की तलाश शुरू की। नडियाद व महेमदाबाद अग्निशमन विभाग की टीम की मदद से नदी के गहरे पानी से बुधवार शाम को दो युवतियों के शव बाहर निकाले। चार अन्य के शवों भी बुधवार देर रात नदी से बाहर निकाला गया। सभी के शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाए गए। घटना से पूरे गांव में शोक व्याप्त हो गया।

पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपे शव

पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिए गए। गुरुवार सुबह कनीज में दो युवतियों का अंतिम संस्कार किया गया। अन्य चार के शव अहमदाबाद के नरोडा पहुंचाए गए जहां गमगीन माहौल में चारों का अंतिम संस्कार किया गया।

रेती के अवैध खनन से घटना का आरोप

ग्रामीणों और मृतकों के परिजनों ने आरोप लगाया कि यह घटना रेत माफियाओं की ओर से बड़े पैमाने पर रेत के अवैध खनन के कारण नदी में बड़े-बड़े गड्ढे होने से हुई।