कार की टक्कर से पुत्र की मौत, पिता जख्मी
Ahmedabad शहर के एल डिवीजन ट्रैफिक पुलिस सूत्रों के अनुसार दुर्घटना रविवार दोपहर 1.15 बजे हुई। चांदखेडा में गुजरात हाऊसिंग बोर्ड तेजेन्द्र विभाग दो निवासी गंगाराम गुर्जर (41) अपने पुत्र शंकर (12) को लेकर आईओसी रोड पर स्नेह प्लाजा तिराहे के पास टेम्पो लेकर गुजर रहे थे। इस दौरान एक तेज रफ्तार कार ने टेम्पो को टक्कर मार दी। इससे बुरी तरह जख्मी हुए शंकर की मौत हो गई। गंगाराम को चोट आई है। दुर्घटना कर फरार हुए कार चालक की पहचान कर ली गई है। उसका नाम तरुण परमार (34) है जो मणिनगर कांकरिया स्थित जगदीश सोसायटी का रहने वाला है। पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में पता चला कि कार चालक किसी कूरियर कंपनी में काम करता है। वह पुलिस कर्मचारी नहीं है। हालांकि लोगों का कहना था कि दुर्घठना करने वाली कार में पुलिस लिखा बोर्ड रखा था। ऐसे में इससे किसी पुलिस कर्मचारी की लिप्तता होने की आशंका है। पुलिस इस दिशा में भी जांच कर रही है। इस कार चालक के भी नशे में होने की आशंका जताई जा रही है।
डंपर ने अचानक मारी ब्रेक, पीछे आ रही मिनी ट्रक से टक्कर
Ahmedabad जिले के चांगोदर इलाके में सरखेज-बावला हाईवे पर मोरैया गांव के पास रविवार सुबह 7.30 बजे एक डंपर के चालक ने बिना कोई सिग्नल और इशारा किए बिना ब्रेक मार दी। डंपर चालक के अचानक ब्रेक मारने के चलते पीछे से आ रहा मिनी ट्रक डंपर से टकरा गया। इस घटना में वीरसंग गोहिल और मिनी ट्रक चालक चांदबाबू की मौत हो गई। गोहिल बावला तहसील के मेमर गांव का रहने वाला है जबकि चांदबाबू उत्तरप्रदेश के सुलतानपुर के बालमपुर निवासी है। यह घटना जायडस कंपनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। इस संबंध में रमण परमार नाम के व्यक्ति की शिकायत पर चांगोदर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है।
मीठाखली में हिंट एंड रन: कार चालक के नशे में होने का खुलासा
Ahmedabad शहर के मीठाखली इलाके में शनिवार देर शाम एचसीजी हॉस्पिटल के पास तेज गति से कार चलाते हुए पांच लोगों को टक्कर मारने वाले कार चालक निलेश पटेल के नशे में होने का खुलासा हुआ है। बी डिवीजन ट्रैफिक पुलिस ने इस संबंध में जीनल दोशी की शिकायत पर दर्ज एफआईआर में आरोपी कार चालक के खिलाफ प्रोहिबिशन की धारा भी लगाई है।शिकायत के तहत नवरंगपुरा थाने के पीछे अवनि फ्लैट में रहने वाली रोनकबेन परीख स्कूटर लेकर एचसीजी हॉस्पिटल के पास से गुजर रही थी। इसी दौरान नशे में होने के बावजूद कार चलाते हुए निलेश ने रोनकबेन के स्कूटर और इसके बाद एक कार को टक्कर मारी। इसके बाद तीन अन्य पदयात्रियों को टक्कर मार दी। इस घटना में रोनकबेन की मौत हो गई। लोगों ने आरोपी कार चालक निलेश को पकड़ लिया था। वह नशे की हालत में था। उसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया है।