scriptAhmedabad News : उदय शिवानंद हॉस्पिटल अग्निकांड में मृतकों का आंकड़ा 6 हुआ | Ahmedabad News | Patrika News
अहमदाबाद

Ahmedabad News : उदय शिवानंद हॉस्पिटल अग्निकांड में मृतकों का आंकड़ा 6 हुआ

उदय शिवानंद हॉॅस्पिटल अग्निकांड मामले में नौ दिन बाद शनिवार देर रात एक और मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई। इससे हादसे में मरने वालों की संख्या छह हो गई है। आग की घटना में गंभीर रूप से घायल हुए गांधीधाम के 66 वर्ष के मरीज थावरभाई महेश्वरी की गोकुल हॉस्पिटल के आईसीयू वार्ड में इलाज चल रहा था। शनिवार देर रात उन्होंने अंतिम श्वास ली।

अहमदाबादDec 06, 2020 / 11:47 pm

Binod Pandey

Ahmedabad News : उदय शिवानंद हॉस्पिटल अग्निकांड में मृतकों का आंकड़ा 6 हुआ

Ahmedabad News : उदय शिवानंद हॉस्पिटल अग्निकांड में मृतकों का आंकड़ा 6 हुआ

राजकोट. शहर के आनंदबंगला चौक के समीप स्थित उदय शिवानंद हॉॅस्पिटल अग्निकांड मामले में नौ दिन बाद शनिवार देर रात एक और मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई। इससे हादसे में मरने वालों की संख्या छह हो गई है। आग की घटना में गंभीर रूप से घायल हुए गांधीधाम के 66 वर्ष के मरीज थावरभाई महेश्वरी की गोकुल हॉस्पिटल के आईसीयू वार्ड में इलाज चल रहा था। शनिवार देर रात उन्होंने अंतिम श्वास ली। राज्य सरकार ने इस गंभीर हादसे की जांच की जिम्मेदारी पंचायत और गृह निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ए के राकेश को सौंपी है। आग दुर्घटना के शिकार हरेक मरीज के परिजनों को चार लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा राज्य सरकार की ओर से की गई है। आग की घटना में पहले जिन पांच मरीजों की मौत हुई थी वे राजकोट, गोंडल, जसदण, शापर और मोरबी के रहने वाले थे। छठा मरीज जिसकी मौत हुई वह मूल रूप से गांधीधाम का रहने वाला बताया गया है। मामले में अब तक चार डॉक्टरों समेत पांच लोगों के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो