
Ahmedabad: अहमदाबाद सीरियल बम ब्लास्ट मामले में फैसला टला, जज कोरोना ग्रस्त
अहमदाबाद. शहर में वर्ष 2008 में हुए सीरियल बम ब्लास्ट मामले में विशेष अदालत की ओर से फैसला टाल दिया गया। बताया जाता है कि विशेष अदालत के जज के कोरोना ग्रस्त होने के कारण फैसला नहीं दिया जा सका। अब इस मामले में 8 फरवरी को फैसला सुनाए जाने की संभावना है। हालांकि अदालत इस संबंध में पहले ही तारीख बता देगी।
वरिष्ठ लोक अभियोजक सुधीर ब्रह्मभट्ट ने मीडिया को बताया कि इस मामले में मंगलवार को फैसला सुनाया जाना था लेकिन विशेष जज गत 30 जनवरी को कोरोना ्ग्रस्त हो गए थे। वे फिलहाल होम आईसोलेशन में हैं।
इससे पहले अदालत ने गत वर्ष सितम्बर महीने में सुनवाई पूरी कर अपना फैसला सुरक्षित रखा था। 26 जुलाई 2008 को अहमदाबाद के सिविल अस्पताल सहित डेढ़ दर्जन स्थलों पर हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में 56 लोग मारे गए थे जबकि 200 से ज्यादा घायल हुए थे।
इस मामले में 78 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा आरंभ हुआ। एक आरोपी के गवाह बनने के बाद इस मामले में आरोपियों की संख्या 77 हो गई। इस मामले में 77 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा चलाया गया। करीब 8 आरोपी अभी भी फरार हैं। इन आरोपियों के खिलाफ हत्या, आपराधिक षडयंत्र सहित आईपीसी और यूएपीए की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा चलाया गया।
पुलिस ने दावा किया था कि इंडियन मुजाहिदीन नामक आतंकी संगठन ने इस धमाके की जिम्मेदारी ली थी। अहमदाबाद में सीरियल धमाकों के बाद सूरत में दो दर्जन स्थलों पर बम पाए गए थे। इस मामले में अहमदाबाद में 20 और सूरत में 15 प्राथमिकी दर्ज की गई। इस मामले में सभी 35 प्राथमिकी को एक साथ मिलाकर मुकदमा आरंभ किया गया था।
Published on:
01 Feb 2022 09:13 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
