scriptAhmedabad News कोरोना वायरस के मद्देनजर जीटीयू की पहल, सोशल मीडिया के जरिए ऑनलाइन पढ़ाई करा रहे हैं जीटीयू के कॉलेज | Corona news update, Gujarat, GTU, Online education, College | Patrika News
अहमदाबाद

Ahmedabad News कोरोना वायरस के मद्देनजर जीटीयू की पहल, सोशल मीडिया के जरिए ऑनलाइन पढ़ाई करा रहे हैं जीटीयू के कॉलेज

Corona news update, Gujarat, GTU, Online education, College, Social media, १०३ कॉलेजों के प्रोफेसरों ने लेक्चर को रिकॉर्ड कर कराया उपलब्ध

अहमदाबादMar 20, 2020 / 12:42 am

nagendra singh rathore

Ahmedabad News  कोरोना वायरस के मद्देनजर जीटीयू की पहल, सोशल मीडिया के जरिए ऑनलाइन पढ़ाई करा रहे हैं जीटीयू के कॉलेज

Ahmedabad News कोरोना वायरस के मद्देनजर जीटीयू की पहल, सोशल मीडिया के जरिए ऑनलाइन पढ़ाई करा रहे हैं जीटीयू के कॉलेज

अहमदाबाद. कोरोना वायरस ने गुजरात में पैर पसारना शुरू कर दिया है। दो पॉजिटिव मामले भी सूरत और राजकोट में सामने आए हैं। इसे देखते हुए गुजरात तकनीकी विश्वविद्यालय (जीटीयू) ने इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए यूनिवर्सिटी से संबद्ध सभी कॉलेजों को ऑनलाइन पढ़ाई कराने के निर्देश दिए हैं। इन निर्देशों की पालना भी शुरू हो गई है।
जीटीयू के अनुसार ४०२ कॉलेजों में से २०५ कॉलेजों ने उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एवं अन्य प्लेटफॉर्म के माध्यम से विद्यार्थियों को जरूरी विषयों की क्लास शुरू की गई है। १०३ कॉलेजों की ओर से तो विद्यार्थियों को उपयोगी साबित होने के लिए प्राध्यापकों की मदद से लेक्चर को रिकॉर्ड करके डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपलोड करवा दिया है। ताकि विद्यार्थियों को कॉलेज में आकर पढ़ाई करने की जगह घर से ही पढ़ाई करने में सुविधा हो। कॉलेज में शैक्षणिक कार्य बंद रहने के चलते उनकी पढ़ाई प्रभावित ना हो। ३५ कॉलेजों ने विद्यार्थियों को एसाइनमेंट देकर उनकी पढ़ाई को सुनिश्चित करने की पहल की है।
जीटीयू के ग्रेज्यूएट स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग, फार्मेसी एवं मैनेजमेंट की ओर से भी ऑनलाइन लेक्चर लेने का निर्णय किया है। जिसके तहत प्रतिदिन चार घंटे विषय के विशेषज्ञ की ओर से ऑनलाइन लेक्चर लिए जाएंगे। इसमें विद्यार्थी अपने मोबाइल फोन एवं लैपटॉप के माध्यम से लाइव क्लास से जुड़ सकेंगे। वे चैटिंग के जरिए एवं सवाल पूछकर अपनी समस्याओं और उलझनों का समाधान भी पा सकेंगे।

Home / Ahmedabad / Ahmedabad News कोरोना वायरस के मद्देनजर जीटीयू की पहल, सोशल मीडिया के जरिए ऑनलाइन पढ़ाई करा रहे हैं जीटीयू के कॉलेज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो