11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

अहमदाबाद

VIDEO: डाकोर जाने वाले मार्गों पर जय रणछोड़ की गूंज

devotees, jay ranchhod, holi festival, gujarat news, gandhinagar: उमड़ा रहा है श्रद्धालुओं का रेला

Google source verification

गांधीनगर. फाल्गुन पूर्णिमा पर प्रसिद्ध यात्राधाम डाकोर में लगने वाले मेले में जाने वाले और भगवान रणछोड़राय के दर्शन को श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। खेड़ा जिले के यात्राधाम डाकोर जाने वाले मार्गों पर श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ रहा है। इन मार्गों पर जय रणछोड़, माखणचोर की गूंज सुनाई दे रही है। कोई श्रद्धालु ऊंटगाडी तो कोई पैदल और महिलाएं अपने बच्चों को लेकर इन मार्गों पर भगवान के नाम लगाते बढ़ते जा रहे हैं। ध्वजा के साथ भी डाकोर पैदलयात्रा संघ नजर आ रहे है। अहमदाबाद के अलावा सौराष्ट्र से भी डाकोर के लिए पदयात्री जा रहे हैं। इन पदयात्रियों की सेवा में स्वैच्छिक संस्थाएं भी लगी हैं, जो भोजन, गर्म पानी, चाय-नास्ता और आराम की व्यवस्था करने में पीछे नहीं है। उधर, डाकोर जाने वाले मार्गों पर भारी वाहनों की आवाजाही भी रोक दी गई है।
समाज के अग्रणी मनोज मौर्य ने कहा कि डाकोर जाने वाले पदयात्रियों की सेवा में वटवा में अपना ग्रुप भी जुटता है, जिसका राजकुमार मौर्य, रमेश मौर्य, देवी प्रसाद मौर्य आयोजन करते है। यहां गन्ने के रस का वितरण किया जा रहा है।