scriptफेसबुक पर फेक प्रोफाइल बना परेशान कर रही पूर्व पत्नी गिरफ्तार | Ex-wife arrested in cyber crime | Patrika News
अहमदाबाद

फेसबुक पर फेक प्रोफाइल बना परेशान कर रही पूर्व पत्नी गिरफ्तार

पूर्व पति व दूसरी पत्नी अश्लील मैसेज भेजकर कर रही थी परेशान
 

अहमदाबादSep 09, 2018 / 11:44 pm

nagendra singh rathore

former wife

फेसबुक पर फेक प्रोफाइल बना परेशान कर रही पूर्व पत्नी गिरफ्तार

अहमदाबाद. अहमदाबाद के साइबर सेल ने फेसबुक पर फेक प्रोफाइल बनाकर पूर्व पति को परेशान करने के आरोप में अहमदाबाद के साइबर सेल ने शिकायतकर्ता महिला के पति की पूर्व पत्नी विमलादेवी जाट (४६) को रविवार को गिरफ्तार किया है। विमलादेवी का छह साल पहले वर्ष २०१२ में साबरमती निवासी नरेन्द्र सिंह वर्मा से तलाक हो चुका है, लेकिन उत्तरप्रदेश के आगरा की अदालत में मामला लंबित है। इस कारण पूर्व पति को परेशान करने के लिए विमलादेवी ने फेसबुक पर निशा वर्मा के नाम से फेक प्रोफाइल बनाया था।
साइबर सेल के प्रभारी सहायक पुलिस आयुक्त जे.एस.गेडम ने बताया कि शुक्रवार को साबरमती निवासी प्रियंका वर्मा ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें आरोप लगाया कि उन्हें मई २०१७ से फेसबुक पर निशा वर्मा नाम की आईडी से उनके फोटो अपलोड कर उसमें आपत्तिजनक और अश्लील भाषा में मैसेज लिखे जा रहे हैं। उनका और उनके पति दोनों का फोटो अपलोड कर आपत्तिजनक मैसेज लिखे जा रहे हैं।
परेशान प्रियंका के शिकायत देने पर साइबर सेल ने जांच की तो इसमें प्रियंका के पति नरेन्द्र की तलाकशुदा पत्नी विमलादेवी का हाथ होने का पता चला। नरेन्द्र का वर्ष १९९७ में विवाह हुआ था और वर्ष २०१२ में तलाक हो गया। इस मामले को लेकर उत्तरप्रदेश के आगरा की अदालत में मामला लंबित रहने के कारण नरेन्द्र सिंह और उसकी पत्नी को परेशान करने के लिए विमलादेवी ने फेसबुक पर फेक प्रोफाइल बनाया। जिस मोबाइल के जरिए विमलाबेन ने फोटो अपलोड कर आपत्तिजनक मैसेज भेजे, उसे जब्त कर लिया गया है। प्राथमिक जांच में विमला देवी के शिक्षिका होने की बात सामने आई है।
परेशान प्रियंका के शिकायत देने पर साइबर सेल ने जांच की तो इसमें प्रियंका के पति नरेन्द्र की तलाकशुदा पत्नी विमलादेवी का हाथ होने का पता चला। नरेन्द्र का वर्ष १९९७ में विवाह हुआ था और वर्ष २०१२ में तलाक हो गया। इस मामले को लेकर उत्तरप्रदेश के आगरा की अदालत में मामला लंबित रहने के कारण नरेन्द्र सिंह और उसकी पत्नी को परेशान करने के लिए विमलादेवी ने फेसबुक पर फेक प्रोफाइल बनाया। जिस मोबाइल के जरिए विमलाबेन ने फोटो अपलोड कर आपत्तिजनक मैसेज भेजे, उसे जब्त कर लिया गया है। प्राथमिक जांच में विमला देवी के शिक्षिका होने की बात सामने आई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो