scriptमछली पालन के लालच में सात लाख की धोखाधड़ी | Fraud, Crime news, Ahmedabad | Patrika News
अहमदाबाद

मछली पालन के लालच में सात लाख की धोखाधड़ी

दो के खिलाफ मामला दर्ज

अहमदाबादJul 11, 2020 / 08:32 pm

Omprakash Sharma

मछली पालन के लालच में सात लाख की धोखाधड़ी

मछली पालन के लालच में सात लाख की धोखाधड़ी

अहमदाबाद. मछली पालन के व्यवसाय में निवेश करने की कहकर सात लाख रुपए की धोखाधड़ी किए जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में नरोडा पुलिस थाने में दो जनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है।
नरोडा पुलिस के अनुसार कृष्णनगर हाउसिंग बोर्ड निवासी विजय परमार (38) ने इस सबंध में शुक्रवार को शिकायत दर्ज करवाई है। जिसमें बताया गया है कि नवा नरोडा क्षेत्र में रहने वाले सुमित कुमार छताणी एवं सेजपुर बोघा निवासी प्रकाश वोरा ने विजय परमार को मछली पालन के क्षेत्र में निवेश करने का सुझाव दिया था। जिसमें 80 फीसदी लाभ दिलाने का लालच दिया गया था। इस तरह का लालच देकर दोनों आरोपियों ने गत वर्ष सात जुलाई से अब तक सात लाख रुपए ले लिए। इसके बावजूद मछली पालन के व्यवसाय की कोई उम्मीद नहीं दिखी। जिससे विजय परमार ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। नरोडा पुलिस जांच कर रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो