scriptGSEB पूरक परीक्षा: 12वीं विज्ञान संकाय का परिणाम 29.29 प्रतिशत | GSEB declared supplementary exam result of class 12th | Patrika News
अहमदाबाद

GSEB पूरक परीक्षा: 12वीं विज्ञान संकाय का परिणाम 29.29 प्रतिशत

GSEB declared supplementary exam result of class 12th -सामान्य संकाय का परिणाम 62.72 फीसदी, छात्राएं रहीं अव्वल
 

अहमदाबादAug 04, 2022 / 10:37 pm

nagendra singh rathore

GSEB पूरक परीक्षा: 12वीं विज्ञान संकाय का परिणाम 29.29 प्रतिशत

GSEB पूरक परीक्षा: 12वीं विज्ञान संकाय का परिणाम 29.29 प्रतिशत

Ahmedabad. गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (जीएसईबी) की ओर से जुलाई महीने में ली गई 12वीं विज्ञान संकाय एवं 12वीं सामान्य संकाय की पूरक परीक्षा का परिणाम गुरुवार को ऑनलाइन घोषित कर दिया गया। छात्रों की तुलना में छात्राओं का परिणाम ज्यादा रहा।
12वीं विज्ञान संकाय की पूरक परीक्षा का परिणाम 29.29 प्रतिशत रहा। पूरक परीक्षा के लिए 14039 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें से 12250 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। उसमें से 3588 उत्तीर्ण हुए।
ग्रुप आधारित परिणाम की बात करें तो ए ग्रुप में छात्रों का परिणाम 32.54 प्रतिशत रहा। ए ग्रुप में 1844 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जिसमें से 600 पास हुए। बी ग्रुप में परीक्षा देने वाले 4350 में से 1213 छात्र उत्तीर्ण हुए। परिणाम 27.89 प्रतिशत रहा।
ए ग्रुप में छात्राओं का परिणाम 33.02 प्रतिशत रहा। परीक्षा देने वाली 421 में से 139 छात्राएं उत्तीर्ण हुईं। बी ग्रुप में छात्राओं का परिणाम 29.04 प्रतिशत रहा। परीक्षा देने वालीं 5634 छात्राओं में से 1636 छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं।
12वीं सामान्य संकाय में पूरक परीक्षा के लिए 41167 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था जिसमें से 37457 ने परीक्षा दी। उसमें से 23494 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। परिणाम 62.72 प्रतिशत रहा।
सामान्य संकाय में छात्रों का परिणाम 58.86 प्रतिशत रहा। परीक्षा देने वाले 22763 छात्रों में से 13398 छात्र उत्तीर्ण हुए। छात्राओं का परिणाम 68.93 प्रतिशत रहा। परीक्षा देने वाली 14453 छात्राओं में से 9962 छात्राएं उत्तीर्ण हुईं।

मध्यमा का परिणाम शतप्रतिशत
12वीं संस्कृत यानि मध्यमा की पूरक परीक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा। परीक्षा देने वाले 52 में से 52 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। वोकेशन कोर्स में छात्रों का परिणाम 37.21 प्रतिशत जबकि छात्राओं का परिणाम 37.50 प्रतिशत रहा। उच्चतर उत्तरबुनियादी विषयों में छात्रों का परिणाम 60 प्रतिशत जबकि छात्राओं का परिणाम 69.39 प्रतिशत रहा।

Home / Ahmedabad / GSEB पूरक परीक्षा: 12वीं विज्ञान संकाय का परिणाम 29.29 प्रतिशत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो