7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RR vs PBKS: राजस्थान रॉयल्स की लगातार चौथी हार के बाद भड़के कप्तान संजू सैमसन, इनके सिर फोड़ा ठीकरा

RR vs PBKS: आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स की लगातार चौथी हार के बाद कप्तान संजू सैमसन काफी नाराज नजर आए। पंजाब किंग्‍स के खिलाफ मिली हार के लिए उन्होंने हार का ठीकरा बल्लेबाजों के सिर फोड़ा है।

2 min read
Google source verification
RR vs PBKS

RR vs PBKS: राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल 2024 के 65वें मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। शुरुआती 9 मैचों में से 8 जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स की ये लगातार चौथी हार है। इस हार के बाद के कप्तान संजू सैमसन ने अपने बल्लेबाजों पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने इस हार का ठीकरा बल्लेबाजों के सिर फोड़ते हुए कहा कि अगर इस विकेट पर हमारे बल्लेबाज अच्छा खेलते और हम 160 तक पहुंच पाते तो शायद नतीजा कुछ और होता। बता दें कि राजस्थान ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते सिर्फ 144 रन बनाए। इसके बाद पंजाब ने 5 विकेट के नुकसान पर टारगेट को 18.5 ओवर में हासिल कर लिया।

RR vs PBKS: संजू बोले- हमने 10-15 रन कम बनाए

राजस्थान रॉयल्स की इस हार के बाद कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि हमें कुछ और रनों की आवश्‍यकता थी। हमने 10-15 रन कम बनाए, जबकि ये 160 के आसपास का विकेट था। अगर हम बेहतर खेलते तो आसानी से 160 से अधिक बना सकते थे। हम यहीं मैच हार गए। हमें अपनी असफलताओं को स्वीकार करना होगा, हम लगातार चार मेच हार चुके हैं। यह देखना होगा कि एक टीम के रूप में हमारे लिए क्या जरूरी है। हमारी टीम में कई मैच विनर हैं, किसी को आगे आना होगा।

राजस्‍थान में खल रही छठे गेंदबाज की कमी

बता दें कि पंजाब किंग्‍स के खिलाफ राजस्‍थान को छठे गेंदबाज की कमी खली। इस सीजन में आरआर सिर्फ 5 गेंदबाजों के साथ ही खेली है। सैमसन ने कहा कि गेंदबाजी में एक और विकल्प होता तो अच्छा रहता। मैं 5 क्वालिटी गेंदबाजों का आदी हो गया हूं। इसलिए हमें ज्‍यादा रन बनाने की आवश्‍यकता है। हमने सोचा 160-170 अच्छा स्कोर होगा। आगामी मुकाबलों में अच्‍छे नतीजे की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें : T20 World Cup 2024 से पहले इतने वार्म-अप मैच खेलेगी टीम इंडिया, BCCI ने की ये मांग

सैम करन ने खेली कप्‍तानी पारी

मैच की बात करें तो राजस्‍थान रॉयल्‍स ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए स्‍कोर बोर्ड पर 144 रन टांगे। आरआर के लिए रियान पराग ने 48 तो आर अश्विन ने 28 रन की पारी खेली, अन्‍य कोई बल्‍लेबाज 20 के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका। पंजाब किंग्‍स ने 145 के लक्ष्‍य को पांच विकेट के नुकसान पर 18.5 ओवर में हासिल कर लिया। पंजाब के लिए सैम करन ने 63 रन की कप्‍तानी वाली पारी खेली।