scriptAhmedabad News जीटीयू ने शुरू किए उद्योगों की जरूरत वाले 9 प्रमाण-पत्र कोर्स | GTU, certificate course, industry, demand, Tourism, | Patrika News
अहमदाबाद

Ahmedabad News जीटीयू ने शुरू किए उद्योगों की जरूरत वाले 9 प्रमाण-पत्र कोर्स

GTU, certificate course, industry, demand, Tourism,

अहमदाबादDec 11, 2019 / 10:28 pm

nagendra singh rathore

Ahmedabad News जीटीयू ने शुरू किए उद्योगों की जरूरत वाले 9 प्रमाण-पत्र कोर्स

Ahmedabad News जीटीयू ने शुरू किए उद्योगों की जरूरत वाले 9 प्रमाण-पत्र कोर्स

अहमदाबाद. गुजरात तकनीकी विश्वविद्यालय (जीटीयू) ने उद्योगों को संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ और कर्मचारियों की जरूरत को देखते हुए नौ प्रमाण-पत्र कोर्स शुरू किया है। जीटीयू में ३५ अलग-अलग प्रमाण-पत्र, अल्पकालिक कोर्स शुरू करने के लिए आवेदन आए हैं।
विश्वविद्यालय ने संबंधित कॉलेज के विद्यार्थियों एवं अन्य युवाओं को रोजगार मुहैया कराने और उद्योगों को प्रशिक्षित कर्मचारी उपलब्ध कराने के लिए एक बेहतर प्लेटफॉर्म प्रदान करने के लिए निरंतर शिक्षण केन्द्र की स्थापना की है।
जिन नौ प्रमाण-पत्र कोर्स को शुरू किया है, उनमें डाटाबेज प्रोग्रामिंग विथ पीएल/एसक्यूएल, लीन सिक्स सिग्मा ग्रीन बेल्ट, मेडिकल सेल्स रिप्रजेन्टेटिव, असिस्टेंट सर्वेयर, जीएसटी एकाउंट्स असिस्टेंट, एप्लीकेशन ऑफ भारतीय (वैदिक) गणित, रूपटॉप सोलर फोटो वोल्टेइक इंस्टोलर, फ्रंट डेस्ट एसोसिएट और ट्रैवल एजेंट कोर्स शामिल हैं। ट्रैवल एजेंट कोर्स १५ दिनों का होगा। इसे गुजरात टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड के साथ मिलकर कराया जा रहा है। इस कोर्स को पूरे करने वाले को जीटीयू के साथ टूरिज्म कॉर्पोरेशन का भी प्रमाण-पत्र मिलेगा।

Home / Ahmedabad / Ahmedabad News जीटीयू ने शुरू किए उद्योगों की जरूरत वाले 9 प्रमाण-पत्र कोर्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो