scriptदूसरी लहर से उबरने वाला पहला राज्य बनेगा गुजरात: रूपाणी | Gujarat, corona, second wave, CM Vijay rupani, third wave, | Patrika News
अहमदाबाद

दूसरी लहर से उबरने वाला पहला राज्य बनेगा गुजरात: रूपाणी

Gujarat, corona, second wave, CM Vijay rupani, third wave, -राज्य में घट रहा पॉजिटिविटी रेट, रिकवरी रेट में वृद्धि

अहमदाबादMay 10, 2021 / 03:54 pm

nagendra singh rathore

दूसरी लहर से उबरने वाला पहला राज्य बनेगा गुजरात: रूपाणी

दूसरी लहर से उबरने वाला पहला राज्य बनेगा गुजरात: रूपाणी

अहमदाबाद. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर से उबरने वाला गुजरात पहला राज्य बनेगा। ये सब संक्रमण को नियंत्रण में लेने के लिए उठाए जा रहे कदमों, बेहतर उपचार और लोग व संगठनों की मदद से संभव होगा।
सीएम ने यह बात वडोदरा में वल्लभ यूथ ऑर्गनाइजेशन की ओर से १.२८ करोड़ के खर्च से वडोदरा के चार अस्पतालों में बनाए ऑक्सीजन प्लांट के ई-लोकार्पण के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि बीते दो महीने से राज्य सरकार ने सही दिशा और नीयत से कार्य किए हैं, जिसका परिणाम है कि राज्य में पॉजिटिविटी रेट घट रहा है। रिकवरी रेट बढ़ रहा है जो सोमवार को ७८.२७ प्रतिशत हो गया। अप्रेल महीने में जो केस बढ़े थे उसकी तुलना में अब स्थिति नियंत्रण की तरफ जाती दिख रही है।
राज्यभर के अस्पतालों में पर्याप्त ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई। राज्य में कहीं भी किसी को भी ऑक्सीजन की कमी के चलते जान गंवाने की नौबत नहीं आई।

Home / Ahmedabad / दूसरी लहर से उबरने वाला पहला राज्य बनेगा गुजरात: रूपाणी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो