scriptGujarat election 2022: अशोक गहलोत की चुनावी सभा में घुसा सांड, कहा, बचपन से देखता आया हूं, कांग्रेस की मीटिंग में बीजेपी वाले ऐसा करते है | Gujarat election 2022: A bull entered Ashok Gehlot's election meeting. | Patrika News
अहमदाबाद

Gujarat election 2022: अशोक गहलोत की चुनावी सभा में घुसा सांड, कहा, बचपन से देखता आया हूं, कांग्रेस की मीटिंग में बीजेपी वाले ऐसा करते है

Gujarat election 2022, bull, entered , Ashok Gehlot, election meeting.

अहमदाबादNov 28, 2022 / 11:51 pm

Uday Kumar Patel

Gujarat election 2022: अशोक गहलोत की चुनावी सभा में घुसा सांड, कहा, बचपन से देखता आया हूं, कांग्रेस की मीटिंग में बीजेपी वाले ऐसा करते है

Gujarat election 2022: अशोक गहलोत की चुनावी सभा में घुसा सांड, कहा, बचपन से देखता आया हूं, कांग्रेस की मीटिंग में बीजेपी वाले ऐसा करते है

मेहसाणा/अहमदाबाद. गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर गुजरात के मेहसाणा शहर में कांग्रेस की चुनावी सभा में एक सांड के आ जाने से भगदड़ मच गई।
इस संबंध में वायरल हुए वीडियो में राजस्थान के मुख्यमंत्री व गुजरात चुनाव के वरिष्ठ पर्यवेक्षक अशोक गहलोत यह बोलते हुए सुनाई देते हैं कि इन गायों, सांढों को बचपन से देखता हूं कि जब कभी कांग्रेस की मीटिंग होती है तो बीजेपी वाले इंसानों पर मीटिंग डिस्टर्ब करने के लिए इन गायों, सांढों को भेज देते हैं। यह कोई नई बात नहीं है। यह फितरत है बीजेपी वालों की कि वे मीटिंग में गायों-सांढों ंको भेज देते हैं।
उन्होंने लोगों से शांति रखने की बात कहते हुए बड़ों-बच्चों और खुद का ध्यान रखने को भी कहा।
हुआ यूं कि, मेहसाणा के हीरानगर चौक में सोमवार शाम को कांग्रेस की चुनावी सभा थी। इसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राजस्थान के मुख्यमंत्री सह गुजरात के वरिष्ठ पर्यवेक्षक अशोक गहलोत और गुजरात प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रैली को संबोधित करने के लिए मौजूद थे। सभा के दौरान एक सांड लोगों के बीच पहुंच गया। अचानक पहुंचे सांड के चलते कुछ देर के लिए भगदड़-सी मच गई। लोग कुर्सियों को उठाकर इधर-उधर भागने लगे। हालांकि कुछ देर बाद कार्यकर्ताओं ने सांड को निकाल दिया और सभा पुन: शुरु हो गई।

Hindi News/ Ahmedabad / Gujarat election 2022: अशोक गहलोत की चुनावी सभा में घुसा सांड, कहा, बचपन से देखता आया हूं, कांग्रेस की मीटिंग में बीजेपी वाले ऐसा करते है

ट्रेंडिंग वीडियो