scriptGujarat election 2022: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज अहमदाबाद में रोड शो, शहर नो फ्लाई जोन घोषित | Patrika News
अहमदाबाद

Gujarat election 2022: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज अहमदाबाद में रोड शो, शहर नो फ्लाई जोन घोषित

Gujarat election 2022: PM Modi roadshow in Ahmedabad on 1 december
-पहली बार करीब 34 किलोमीटर लंबा रोड शो, शहर की 16 में से 13 सीट करेंगे कवर
-एयरपोर्ट से बापूनगर, कांकरिया, पालडी, नारणपुरा होते पहुंचेंगे चांदखेड़ा

अहमदाबादNov 30, 2022 / 10:21 pm

nagendra singh rathore

Gujarat election 2022: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज अहमदाबाद में रोड शो, शहर नो फ्लाई जोन घोषित

Gujarat election 2022: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज अहमदाबाद में रोड शो, शहर नो फ्लाई जोन घोषित

 

Ahmedabad. गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के तहत अहमदाबाद शहर व जिले की 21 सीटों पर दूसरे चरण में पांच दिसंबर को मतदान होना है। उससे चार दिन पहले यानि गुरुवार को पहले चरण के मतदान वाले दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अहमदाबाद में रोड शो करेंगे। इसे देखते हुए अहमदाबाद शहर पुलिस आयुक्त ने पूरे शहर को नो फ्लाइ जोन घोषित किया है।
यह रोड शो अब तक का सबसे लंबा रोड शो होगा है। भाजपा सूत्रों का कहना है कि यह रोड शो अहमदाबाद में निकलने वाली 18 किलोमीटर लंबी रथयात्रा से भी लंबा होगा। इसमें प्रधानमंत्री शहर के 16 विधानसभा क्षेत्रों में से 13 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेंगे। शहर में पीएम सहित किसी भी नेता की ओर से किया जाने वाला यह अब तक का सबसे लंबा रोड शो होगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार दोपहर एयरपोर्ट से नरोडा गांव, नरोडा पाटिया, कृष्णनगर चार रास्ता, हीरावाडी, सुहाना रेस्टोरेंट से श्याम शिखर चार रास्ता पहुंचेंगे। यहां पर स्थित सरदार वल्लभभाई पटेलप की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।
बापूनगर चार रास्ता, खोडियारनगर चार रास्ता, विराटनगर, सोनी की चाली, राजेन्द्र पार्क चार रास्ता, रबारी कोलोनी, सीटीएम चाररास्ता, हाटकेश्वर चार रास्ता, खोखरा सर्कल होते हुए अनुपम ब्रिज पहुंचेंगे। यहां वे पंडित दीन दयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।
फिर फुटबॉल मैदान, भुलाभाई चार रास्ता, शाह आलम टोलनाका, मंगलविकास चार रास्ता-दाणीलीमडा, चंद्रनगर, धरणीधर चार रास्ता, जीवराज पार्क चार रास्ता, श्यामल, शिवरंजनी, हेलमेट सर्कल, एईसी, पल्लव चार रास्ता, प्रभात चौक, पाटीदार चौक अखबारनगर सर्कल, व्यासवाडी, आरटीओ सर्कल पहुंचेगे। यहां पर वे सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे । इसके बाद उनका रोड शो साबरमती पावर हाऊस, विसत चार रास्ता, जनतानगर चार रास्ता होते हुए आईओसी रोड चांदखेडा पहुंचेगा। चांदखेड़ा इलाका गांधीनगर दक्षिण विधानसभा सीट को कवर करता है। अहमदाबाद शहर की 16 में से तीन सीटों वटवा, दरियापुर और असारवा को छोड़ अन्य सभी सीटें रोड शो में कवर होंगीं।

Home / Ahmedabad / Gujarat election 2022: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज अहमदाबाद में रोड शो, शहर नो फ्लाई जोन घोषित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो