scriptगुजरात: एक दिन में पांच लाख से अधिक लोगों को लगाए टीके | Gujarat: Vaccines more than five lakh people in a day | Patrika News
अहमदाबाद

गुजरात: एक दिन में पांच लाख से अधिक लोगों को लगाए टीके

राज्य में अब तक लग चुकी हैं कोरोना वैक्सीन की 30655572 डोज

अहमदाबादJul 22, 2021 / 11:01 pm

MOHIT SHARMA

गुजरात: एक दिन में पांच लाख से अधिक लोगों को लगाए टीके

गुजरात: एक दिन में पांच लाख से अधिक लोगों को लगाए टीके

अहमदाबाद. कोरोना से सुरक्षा के लिए सबसे अहम कवच माने जाने वाले कोरोना वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया ने गुरुवार को रफ्तार पकड़ी है। गुरुवार को एक ही दिन में राज्य में 508576 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इनमें अहमदाबाद जिले के 65197 लोग शामिल हैं। अब तक राज्य में कोरोना वैक्सीन के कुल 30655572 (तीन करोड़ से अधिक) डोज दिए जा चुके हैं।
राज्य में गुरुवार को 18 से 45 वर्ष की आयु वाले 267297 ने पहले और 9070 ने दूसरे डोज के रूप में वैक्सीन ली। इसके अलावा 45 वर्ष से अधिक आयु वाले 98326 ने पहले और 123716 ने दूसरे डोज के रूप में वैक्सीन ली। हेल्थ केयर वर्कर एवं फ्रंट लाइन वर्कर के रूप में 334 ने पहले तथा 18833 ने दूसरे डोज के रूप में वैक्सीन ली। राज्य में गत 16 जनवरी से शुरू हुए वैक्सीनेशन के बाद संभवत गुरुवार को सर्वाधिक टीकाकरण हुआ है।
राज्य में 24 घंटे में मिले कोरोना के 34 नए मरीज, मौत नहीं
अहमदाबाद. शहर में गुरुवार को पूरे हुए 24 घंटों में कोरोना के नए 34 मरीज सामने आए हैं। इस अवधि में कोरोना संक्रमण के कारण किसी की भी मौत नहीं हुई है। इसके साथ ही राज्य में अब तक कोरोना के कुल मामलों की संख्या 824608 हो गई है। इनमें से अब तक 10076 की मौत हो चुकी है। राज्य के वडोदरा जिले में गुरुवार को सर्वाधिक आठ नए कोरोना के मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके अलावा सूरत एंव अमरेली जिले में छह-छह, अहमदाबाद शहर में पांच एंव जूनागढ़ जिले में दो मरीज सामने आए हैं। राज्य के 22 जिलों में एक भी नया मरीज दर्ज नहीं हुआ है। इन जिलों में तापी, साबरकांठा, पोरबंदर, पाटण, पंचमहाल, नवसारी, मोरबी, महेसाणा, महिसागर, कच्छ, खेड़ा, गांधीनगर (मनपा के साथ), देवभूमि द्वारका, डांग, दाहोद, छोटा उदेपुर, बोटाद, भरुच, बनासकांठा, अरवल्ली, एवं आणंद जिले हैं।
कोरोना के पांच मरीज वेंटिलेटर पर
राज्य में गुरुवार की स्थिति में कोरोना के कुल 370 एक्टिव मरीजों में से पांच वेंटिलेटर पर हैं जबकि 365 की हालत स्थिर बताई गई है। चौबीस घंटे में कुल 53 लोग कोरोना से मुक्त होने पर अब तक कोरोना को मात देने वालों की संख्या 814162 हो गई है। फिलहाल रिकवरी रेट 98.73 फीसदी है।
172 गर्भवती महिलाओं को लगाई वैक्सीन
अहमदाबाद. कोरोना से सुरक्षा कवच प्रदान करने के उद्देश्य से अब गर्भवती महिलाओं को भी वैक्सीन दी जा रही है। शहर के विविध जोन में गुरुवार को 172 गर्भवती महिलाओं को टीके लगाए गए। महानगरपालिका के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गर्भावस्था के दौरान महिला एंव शिशु को कोरोना का संक्रमण लगने की आशंका को ध्यान में रखकर स्पेशल कोविड वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू की गई है। नेशनल टेक्नीकल एडवाइजरी ग्रुप ऑफ इ युनाइजेशन (एनटीएजीआई) की सिफारिश के बाद भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सभी गर्भवती महिलाओं को उनकी स्वैच्छिक मंजूरी से टीका लगाने का एप्रूवल दिया है। जिससे शहर के सभी अर्बन हेल्थ सेंटरों में गर्भवती महिलाओं को वैक्सीन देने की कवायद शुरू की गई है। गुरुवार को जिन 172 गर्भवती महिलाओं को टीका लगाए गए हैं उनमें दक्षिण पश्चिम जोन में सर्वाधिक 35 हैं। इसके अलावा दक्षिण जोन में 34 और उत्तर पश्चिम जोन में 31 को टीके लगाए गए। जबकि पश्चिम जोन में 20, मध्यजोन और पूर्व जोन में 18-18 तथा उत्तर जोन में 16 महिलाओं को इस अभियान के अन्तर्गत टीके लगाए गए।

Home / Ahmedabad / गुजरात: एक दिन में पांच लाख से अधिक लोगों को लगाए टीके

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो