scriptविधायक फंड से कटौती के निर्णय पर विचार करे सरकार : चावड़ा | MLA, Amit Chavda, Congress | Patrika News
अहमदाबाद

विधायक फंड से कटौती के निर्णय पर विचार करे सरकार : चावड़ा

विकास के कार्य हो सकते हैं प्रभावित

अहमदाबादApr 09, 2020 / 10:40 pm

Omprakash Sharma

विधायक फंड से कटौती के निर्णय पर विचार करे सरकार : चावड़ा

विधायक फंड से कटौती के निर्णय पर विचार करे सरकार : चावड़ा

आणंद. गुजरात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावड़ा ने कहा कि राज्य सरकार ने कोरोना वायरस से लडऩे के लिए विधायक फंड से कौटती करने का जो निर्णय किया है उस पर एक बार और विचार करना चाहिए। कटौती किए जाने से गांव एवं शहरों में विकास कार्य प्रभावित हो सकते हैं। उन्होंने विधायक फंड की जगह अलग-अलग विभागों की जमा पूंजी को इस्तेमाल की भी सलाह दी है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चावड़ा ने कहा कि हाल में कोरोना की स्थिति में राज्य सरकार जो कार्य कर रही है उसके लिए समर्थन है। विधायकों के वेतन से ३० फीसदी कटौती के अलावा विधायकों के अन्य भत्तों में भी कटौती की जाए, लेकिन फंड से कटौती करने से गांवों व शहरों में आवश्यक कार्य प्रभावित होंगे। फंड से कटौती करने पर सरकार को एक बार और विचार करना चाहिए। उन्होंने सलाह के तौर पर कहा कि यदि राज्य सरकार को राशि की अधिक जरूरत है तो वह सरकार के विविध बोर्ड के खातों में जमा पांच हजार करोड़ से अधिक राशि का जनता के हित में इस्तेमाल करे। राज्य के श्रमिक कल्याण बोर्ड में २९०० करोड़ रुपए से भी अधिक राशि जमा है। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि जरूरतमंदों के लिए इस तरह की राशि से उपयोग किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कहा कि यदि सरकार को कटौती करनी है तो पतंगोत्सव, रण महोत्सव, नवरात्रि महोत्सव एवं विमान खरीदने जैसे खर्चों को टाला जाना चाहिए।

Home / Ahmedabad / विधायक फंड से कटौती के निर्णय पर विचार करे सरकार : चावड़ा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो