scriptसुरक्षा जवानों की अहमदाबाद स्टेशन पर चौकसी | RPF personels alert at ahmedabad railway station | Patrika News
अहमदाबाद

सुरक्षा जवानों की अहमदाबाद स्टेशन पर चौकसी

संदिग्ध व्यक्ति या सामान को लेकर सूचित करें
 कुलियों, ऑटो चालकों को किया जागरूक
 आरपीएफ-जीआरपी ने की बैठक

अहमदाबादFeb 24, 2019 / 10:44 pm

Pushpendra Rajput

RPF-personels

सुरक्षा जवानों की अहमदाबाद स्टेशन पर चौकसी

अहमदाबाद. पुलवामा में आतंकी हमले के बाद हाई अलर्ट के चलते रेल प्रशासन और भी चौकस है। रेलवे स्टेशन और परिसरों लगातार चौकसी बरती जा रही है। वहीं ऑटो चालक, कुली, स्टॉल वैण्डर और सफाईकर्मी जिनका स्टेशन पर आने-जाने वाले लोगों और यात्रियों से किसी न किसी तरीके से पाला पड़ता है। उन लोगों से भी रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) जागरूक कर रही है। रेलवे स्टेशन, ट्रेन या परिसर में कोई भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नजर आए तो उसके बारे में आरपीएफ या जीआरपी या फिर रेलकर्मियों को वे सूचित करें।
आरपीएफ के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त सरफराज अहमद के आदेश से अहमदाबाद-पोस्ट के निरीक्षक ग्रेसियस फर्नांडीज ने रविवार को अहमदाबाद स्टेशन के सभागार में स्टॉल वेण्डरों, ऑटो चालकों, सफाईकर्मियों की बैठक की थी। बैठक में जीआरपी के उप निरीक्षक परबभाई भी मौजूद थे। इसके अलावा अहमदाबाद रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म, ट्रेनों और परिसर में भी लगातार चेकिंग की जा रही है। विशेष तौर पर प्लेटफार्म जहां से यात्रियों की आवाजाही ज्यादा होती है वहां तलाशी की जा रही है। डॉग स्कवॉड और बमरोधी दस्ते भी इस कार्रवाई में शामिल हो रहे हैं।

Home / Ahmedabad / सुरक्षा जवानों की अहमदाबाद स्टेशन पर चौकसी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो