scriptGujarat : दो दिन में छह डिग्री तक कम हुआ तापमान | Temperature reduced to six degrees in two days | Patrika News
अहमदाबाद

Gujarat : दो दिन में छह डिग्री तक कम हुआ तापमान

कल से कुछ इलाकों में फिर हो सकती है हल्की बारिश

अहमदाबादMar 27, 2020 / 10:52 pm

Omprakash Sharma

Gujarat : दो दिन में छह डिग्री तक कम हुआ तापमान

Gujarat : दो दिन में छह डिग्री तक कम हुआ तापमान

अहमदाबाद. राज्य में बदले मौसम के कारण दो दिनों मेें ही तापमान छह डिग्री तक लुढ़क गया। शुक्रवार को अहमदाबाद शहर का अधिकतम तापमान ३० डिग्री के आसपास रहा जो बुधवार को ३६ डिग्री से अधिक था। राज्य के अन्य इलाकों में भी तापमान में कमी आई है। संभावना जताी गई है कि प्रदेश के कुछ हिस्सों में रविवार से अगले तीन दिन तक हल्की बारिश हो सकती है।
अहमदाबाद समेत राज्य के विविध भागों में गुरुवार रात को तेज हवाओं और बादलों की गडग़ड़ाहट के साथ हुई बारिश से सड़कों पर पानी बहने लगा था। इसके बाद शुक्रवार सुबह से ही बादलों की आवजाही रही जिससे तापमान में काफी कमी आई है। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि आगामी रविवार से अगले तीन दिनों तक सौराष्ट्र, उत्तर गुजरात एवं मध्य गुजरात के कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश की हो सकती है। पिछले तीन दिनों से मौसम के मिजाज बदले हैं। बुधवार एवं गुरुवार को राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश के कारण फसलों में भी नुकसान की आशंका जताई गई है।
गुजरात के प्रमुख शहरों में तापमान
अहमदाबाद ३०.६
वडोदरा ३०.२
सूरत ३२.८
राजकोट ३३.७

Home / Ahmedabad / Gujarat : दो दिन में छह डिग्री तक कम हुआ तापमान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो