scriptचिल्ड्रन पार्क के निर्माण पर खर्च होंगे 7.30 करोड़ | 7.30 crores will be spent on the construction of Children's Park | Patrika News
अजमेर

चिल्ड्रन पार्क के निर्माण पर खर्च होंगे 7.30 करोड़

स्मार्ट सिटी के तहत होगा निर्माण, टेंडर जारी, हरिभाऊ नगर विस्तार में नौसरघाटी प्राइवेट बस स्टैंड के पास होगा निर्माण
 

अजमेरJan 18, 2020 / 11:17 pm

baljeet singh

चिल्ड्रन पार्क के निर्माण पर खर्च होंगे 7.30 करोड़

चिल्ड्रन पार्क के निर्माण पर खर्च होंगे 7.30 करोड़

अजमेर. नव वर्ष में शहर में स्मार्ट सिटी के तहत बच्चों को चिल्ड्रन पार्क की सौगात मिलेगी। इसका निर्माण हरिभाऊ नगर विस्तार क्षेत्र में नौसरघाटी प्राइवेट बस स्टैंड के सामने एडीए भूमि पर होगा। इसके निर्माण पर 7.84 करोड़ रुपए खर्च होंगे। स्मार्ट सिटी ने इसके लिए निविदाएं आमंत्रित की है। निर्माण का नौ माह में पूरा करना होगा। निर्माण हरिभाऊ नगर विस्तार क्षेत्र में नौसरघाटी प्राइवेट बस स्टैंड के सामने एडीए भूमि पर होगाचिल्ड्रन पार्क के लिए अजमेर विकास प्राधिकरण ने स्मार्ट सिटी को 3 एकड़ ओपन लैंड सौंपी है। पार्क में आकर्षक एंट्री प्वाइंट बनाया जाएगा। इसमें म्यूजिकल फाउंटेन, झूले आदि लगाए जाएंगे। बच्चों के पसंदीदा कार्टून कैरेक्टर, स्कल्पचर, लगाए जाएंगे। बच्चों के खेलने के लिए जगह होगी। पार्क में अधिक ऑक्सीजन छोडऩे वाले पौधे भी लगाए जाएंगे। पार्क में बच्चों के साथ ही उनके माता-पिता व अन्य के लिए भी जोन बनाया जाएगा।
Read more- रेलवे व मित्तल हॉस्पिटल के बीच फिर चिकित्सा करार https://www.patrika.com/ajmer-news/railway-and-mittal-hospital-again-have-a-medical-agreement-5662869/

सीएए नागरिकता छीनने नहीं देने का कानूनhttps://www.patrika.com/ajmer-news/caa-law-not-to-give-up-snatching-citizenship-5662903/

Home / Ajmer / चिल्ड्रन पार्क के निर्माण पर खर्च होंगे 7.30 करोड़

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो