scriptअजमेर में 79 प्रतिशत मरीज स्वस्थ | 79 percent patients healthy in Ajmer | Patrika News
अजमेर

अजमेर में 79 प्रतिशत मरीज स्वस्थ

करीब 74 एक्टिव केस भर्ती, 102 मरीज जा चुके हैं घर

अजमेरMay 30, 2020 / 03:00 pm

CP

अजमेर में 79 प्रतिशत मरीज स्वस्थ

अजमेर में 79 प्रतिशत मरीज स्वस्थ

अजमेर. जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से अब तक करीब 79 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो गए हैं जिनका आंकड़ा 260 है। जबकि 106 मरीजों को पूर्ण रूप से स्वस्थ एवं क्वॉरंटीन में 14 दिन पूर्ण होने पर घर के लिए भी डिस्चार्ज किया जा चुका है। अभी भी 74 एक्टिव केस भर्ती हैं। जिले में अब तक 328 केस पॉजिटिव आ चुके हैं। अजमेर का रिकवरी रेट राज्य के रिकवरी रेट से अधिक है। वर्तमान में संदिग्ध मरीजों के अलावा पॉजिटिव मरीज 74 उपचाररत हैं। पिछले दिनों से ही स्वस्थ हुए मरीजों को क्वॉरंटीन सेन्टर में जा रहा है। खास बात यह है कि अब क्वॉरंटीन मरीजों की संख्या भी घट गई है। अजमेर में कुल क्वॉरंटीन मरीज 48943 में से 46410 मरीजों के 14 दिन की अवधि भी पूर्ण हो चुकी है। जेएलएन अस्पताल में अब तक कोरोना से 7 मरीजों की मौत हो चुकी है।
महिलाएं-युवतियां आदि मुम्बई प्रवासी

अजमेर. अजमेर जिले में शुक्रवार को 13 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमें बांदरसिंदरी नट बस्ती में एक साथ तीन बच्चियां एवं 5 युवतियां पॉजिटिव आई हैं। इनमें ब्यावर क्षेत्र से चार एवं करकेड़ी (किशनगढ़) निवासी एक महिला भी पॉजिटिव आई हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी ने बताया कि दो दिन पूर्व कोरोना पॉजिटिव बांदरसिंदरी निवासी युवती की मौत हो गई थी।

Home / Ajmer / अजमेर में 79 प्रतिशत मरीज स्वस्थ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो