Summer Camp in JKK: गर्मियों की छुटिट्यां लगते ही समर कैंप यानि मस्ती की पाठशाला शुरू हो जाती है। अपनी हॉबी के अनुसार बच्चे प्रशिक्षण शिविर में भाग लेते हैं और हुनरमंद बनते हैं। जेएलएन मार्ग स्थित जवाहर कला केन्द्र की ओर से आज से एक माह के जूनियर समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस कैम्प में अलग-अलग आयु वर्ग के बच्चे हिस्सा ले रहे हैं। कैम्प में विशेषज्ञों की ओर से विभिन्न कलात्मक विधाओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिविर में 8 से 17 वर्ष तक के बच्चों को प्रशिक्षण दिया जा रह है। इसमें गायन, गिटार, तबला, पियानो, वॉयलिन, लोक नृत्य, कथक, डांस शामिल हैं। कंटेम्पररी डांस की कक्षाएं शाम 4 से 6 बजे तक चलेंगी। नाट्य कला प्रशिक्षण कक्षाएं 16 मई से 20 जून तक सुबह 8 से 11 बजे तक लगाई जाएंगी।