scriptएडीए होगा पेपरलेस,समयबद्ध होगा काम | ADA will be paperless, time bound work | Patrika News
अजमेर

एडीए होगा पेपरलेस,समयबद्ध होगा काम

ई-ऑफिस बनाने की तैयार
स्मार्ट सिटी के तहत खर्च होंगे 83 लाख

अजमेरFeb 02, 2020 / 06:35 pm

bhupendra singh

एडीए होगा पेपरलेस,समयबद्ध होगा काम

ada

अजमेर. अजमेर विकास प्राधिकरण ada ने पेपरलेस paperless कामकाज की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं। जल्दी यहां कार्यालय सहित आम लोगों से जुड़े कामकाज ऑन लाइन होंगे। इसकी समयबद्धता time bound भी तय होगी। प्राधिकरण ने इसके लिए स्मार्ट सिटी smart city को प्रस्ताव भेजा है। स्मार्ट सिटी के तहत प्राधिकरण ई- ऑफिस के रूप में विकसित होगा। इसके लिए स्मार्ट सिटी के तहत 83 लाख रुपए खर्च होंर्गे। इसक तहत प्राधिकरण कार्यालय स्मार्ट बनाया जाएगा। इससे ई-फाइलिंग तथा ऑन लाइन सेवाओं का दायरा बढ़ाया जाएगा। इसकी तैयारी शुरु हो गई। प्राधिकरण में इसके तहत 25 कम्प्यूटर,11 स्केनर प्रिंटर, 38 यूपीएस, एक बड़ा मॉनीटर लगाए जाएंगे। फाइलें ऑन लाइन ही चलेंगे। फाइल पर नोटिंग व रिपोर्ट ऑन लाइन ही दर्ज होंगी। फाइल किसके पास व कितने दिन से अटकी हुई है यह तुरंत पता चलेगा।
8 सेवाएं हैं ऑन लाइन

अभी तक प्राधिकरण8 सेवाएं ऑन लाइन उपलब्ध हैं। इनमें सामुदायिक केन्द्र, जवाहर रंगमंच की बुकिंग, ई-नीलामी, माई प्लॉट, 90 ए, बिल्डिंग प्लान अप्रूवल, अरबन असेसमेंट, म्यूटेशन, लीज मनी ऑन जमा करवाई जा सकती है।
एडीए ने कृषि भूमि पर प्लॉटिंग रुकवाई
बिना तरमीम किरानीपुरा में काटी जा रही थी कॉलोनी

अजमेर विकास प्राधिकरण ने किरानीपुरा में मदार रेलवे स्टेशन के पीछे कृषि भूमि व उसके पास ही एडीए की लगती भूमि पर काटी जा रही कॉलोनी का काम रुकवा दिया। यहां कुछ प्रभावशाली लोग प्राधिकरण से बिना भू-रूपांतरण व नक्शा पास करवाए कृषि भूमि पर प्लॉटिंग कर रहे थे। इसकी शिकायत मिलने पर प्राधिकरण के कार्यवाहक गिरदावर,पटवारी तथा पुलिसबल मौके पर पहुंचा तथा दस्तावेज मांगें तथा काम रुकवाया। मौके पर कच्ची सड़के बना कर प्लॉटिंग की गई थी। जमीन की तरमीम भी नहीं है। खातेदारी भूमि के पास ही प्राधिकरण की भी भूमि है। इस मामले में प्राधिकरण नोटिस जारी करने की कार्रवाई कर रहा है।
लिफ्ट बंद करवाई,अवैध निर्माण हटाने के निर्देश

नगर निगम ने शुक्रवार को मेहता मार्केट घनश्याम कोरवानी की लिफ्ट बंद कर दी। इसके साथ भी भवन में अवैध रूप से बनाए गए बेसमेंट अतिरिक्त मंजिल के निर्माण को सात दिन में हटाने के निर्देश दिए। निगम उपायुक्त के अनुसार मामले की शिकायत हुई थी। निगम ने इस मामले में नोटिस जारी किया था। इसके बावजूद इसे बंद नहीं किया गया। इसके बाद निगम की शुक्रवार तो पहुंची तो सामने आया कि भवन का जी प्लस का नक्शा पास किया गया है जबकि एक मंजिल अतिरिक्त व बेसमेंट भी बनाया गया है।
read more:

Home / Ajmer / एडीए होगा पेपरलेस,समयबद्ध होगा काम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो