scriptअजमेर डिस्कॉम ने उपभोक्ताओं से वसूले 30.34 करोड़ | Ajmer Discom recovered 30.34 crore from consumers | Patrika News
अजमेर

अजमेर डिस्कॉम ने उपभोक्ताओं से वसूले 30.34 करोड़

50 हजार से अधिक बकाया वाले उपभोक्ताओं से की वसूलीअजमेर डिस्कॉम का विशेष अभियान

अजमेरNov 02, 2020 / 10:23 pm

bhupendra singh

Ajmer discoms

ajmer discom

अजमेर.अजमेर विद्युत वितरण निगम Ajmer Discom द्वारा 50 हजार से अधिक बकाया वाले उपभोक्ताओं consumers से वसूली recovered के लिए विशेष अभियान चलाकर 1756 उपभोक्ताओं से अब तक 30.84 करोड croreरुपयों की वसूली की है। बकाया वसूली में और तेजी लाने के लिए निगम के प्रबन्ध निदेशक भाटी ने डिस्कॉम के अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए।
प्रबन्ध निदेशक भाटी ने बताया कि विशेष अभियान के तहत निगम ने अब तक कुल 30.84 करोड रुपयों की राजस्व वसूली की है। जिसमें से अजमेर शहर वृत्त से 86.92 लाख व अजमेर जिला वृत्त से 74.42 लाख रुपए की राजस्व वसूली की गई है।
सरकारी दफ्तरों पर 83.50 करोड़ का बकाया
प्रबन्ध निदेशक बताया कि निगम के कुल बकाया में 4209 सरकारी दफ्तरों का 83.50 करोड़ रुपए बकाया है। जिनमे से 174 सरकारी दफ्तरों में से 1.67 करोड़ रुपयों की रिकवरी की जा चुकी है। भाटी ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि 50 हजार से अधिक बकाया वाले उपभोक्ताओं से वसूली तेज की जाए।
कहां कितनी वसूली

अभी तक सर्वाधिक वसूली चित्तौडगढ़़ से 8.65 करोड़ रुपयों की हुई है। भीलवाड़ा से 2.76 करोड़, नागौर से 3.55 करोड़, झुंझुनूं से 63.62 लाख, सीकर से 4.49 करोड़, उदयपुर से 2.40 करोड़, बांसवाड़ा से 50.52 लाख, डूंगरपुर से 46.78 लाख, राजसमन्द से 5.09 करोड़ एवं प्रतापगढ से 3.77लाख रुपयों की राजस्व वसूली की गई।

Home / Ajmer / अजमेर डिस्कॉम ने उपभोक्ताओं से वसूले 30.34 करोड़

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो