scriptजून में शुरू होगा अजमेर-नागौर बाइपास का काम ! | Ajmer-Nagaur bypass work will start in June | Patrika News
अजमेर

जून में शुरू होगा अजमेर-नागौर बाइपास का काम !

टेंडर खुले, प्रक्रिया जारी : तीन साल से बंद पड़ा था कार्य, 207.46 करोड़ रुपए होंगे खर्च

अजमेरApr 08, 2020 / 04:45 pm

himanshu dhawal

Ajmer-Nagaur NH

Ajmer-Nagaur


अजमेर. अजमेर-पुष्कर-नागौर बाइपास के अधूरे पड़े निर्माण कार्य के लिए टेंडर खुल गए हैं। शेष प्रक्रिया ऑनलाइन निपटाई जा रही है। यदि सब कुछ सही रहा तो जून के अंत तक काम शुरू होने की उम्मीद है।
नागौर मार्ग पर आकाशवाणी से सिलोरा-नागौर सीमा तक बनने वाले पुष्कर बाइपास का निर्माण तीन साल से बंद है। इसमें अजमेर और नागौर जिले के बीच 36.15 किमी का हिस्सा बनना है। इसके तहत कई पुलिया, अंडरपास, फ्लाईओवर और बाइपास का काम होना है। इसके लिए आमंत्रित किए टेंडर को 19 मार्च को खोल लिया गया। वर्तमान में कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन चल रहा है। ऐसे में ऑनलाइन ही शेष प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है। ऐसे में जून के अंत तक काम फिर से शुरू होने की उम्मीद है। उल्लेखनीय है कि तीन साल से बंद पड़े कार्य पर 207.46 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इससे अजमेर और नागौर की दूरी 8 किमी कम होगी। साथ ही नागौर जाने वाले वाहनों को शहर से होकर नहीं जाना पड़ेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो