scriptRajasthan loksabha election 2019 : अजमेर से भागीरथ चौधरी 15701 मतों से आगे | bhagirath chaudhru lead, riju jhunjhunwala behind the seat | Patrika News
अजमेर

Rajasthan loksabha election 2019 : अजमेर से भागीरथ चौधरी 15701 मतों से आगे

भाजपा के भागीरथ चौधरी आगे है। कांग्रेस के रिजु झुनझुनवाला पीछे बताए गए हैैं।

अजमेरMay 23, 2019 / 09:04 am

Preeti

bhagirath chaudhru lead, riju jhunjhunwala behind the seat

Rajasthan loksabha election 2019 : अजमेर से भागीरथ चौधरी 10072 मतों से आगे

अजमेर. लोकसभा चुनाव के लिए मतगणना गुरुवार को राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में सुबह 8 बजे शुरू हो गई है। जिला प्रशासन ने चुनाव मतगणना के लिए आवश्यक इंतजाम किए हैं। सुरक्षा व्यवस्था भी चौक-चौबंद है।वोट की गिनती प्रारंभ हो चुकी है। पहले रुझान में भाजपा के भागीरथ चौधरी 15701 मतों से आगे हैैं। कांग्रेस के रिजु झुनझुनवाला पीछे बताए गए हैैं।
सबसे पहले रिटर्निंग अधिकारी, आब्र्जवर व प्रत्याशी या उसके एजेंट के सामने स्ट्रांग रूम की सील खोली गई। यहां से ईवीएम काउंटिंग टेबल पर पहुंची। पोस्टल बैलेट के लिए भी टेबल लगाई गई है। एक राउंट में 500 डाक मतपत्र गिने जाएंगे।
कार्यपालक मजिस्ट्रेट तैनात
मतगणना के लिए कलक्टर विश्व मोहन शर्मा पॉलीटेक्निक कॉलेज पहुंच चुके हैं। उन्होंने कानून एवं शांति व्यवस्था के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट तैनात किए हैं। मतगणना के बाद शांति व्यवस्था के लिए उप पंजीयक द्वितीय रामकुमार टाडा को नियुक्त किया गया है।
पर्यवेक्षक करेंगे रैंडम जांच

ईवीएम के कंट्रोल यूनिट के मतों की गणना के लिए विधानसभावार राउंड निर्धारित किए गए हैं। सभी टेबल पर मतगणना पूर्ण होने पर ही अगला राउंड शुरू होगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो