अजमेर

CBSE: परीक्षाओं के पेपर पैटर्न में हो सकता है बदलाव

दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षा में आंतरिक मूल्यांकन को सशक्त बनाने पर जोर।

अजमेरOct 19, 2019 / 09:57 am

raktim tiwari

cbse assesment

रक्तिम तिवारी/अजमेर.
सीबीएसई (cbse) दसवीं और बारहवीं के पेपर पैटर्न में बदलाव कर सकता है। इसका प्रमुख उ²ेश्य विद्यार्थियों में रटने की प्रवृत्ति को कम कर आंतरिक मूल्यांकन (internal assesment) को सशक्त बनाना है। बोर्ड की उच्च स्तरीय समिति इसकी रिपोर्ट अध्यक्ष को सौंपेगी। मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) की मंजूरी के बाद ही इसे मौजूदा या अगले सत्र में लागू किया जा सकता है।
read more: Governor Visit : राज्यपाल कलराज मिश्र आएंगे 30 को अजमेर

सीबीएसई के दसवीं (10th class) और बारहवीं (12th class) की वार्षिक परीक्षाओं में लाखों विद्यार्थी बैठते हैं। साल 2005 में राष्ट्रीय पाठ्यक्रम फे्रमवर्क (NCF) लागू करने के बावजूद विद्यार्थियों में रटने की प्रवृत्ति कम नहीं हुई है। हालांकि सीबीएसई (cbse) ने पिछले 13 साल में परीक्षाओं के दौरान कई नवाचार भी किए हैं। इसमें बीस प्रतिशत आंतरिक मूल्यांकन,श्रवण (listening) और भाषण कौशल (speaking), उत्तर सीमा (answer limit) निर्धारण जैसे नवाचार शामिल हैं।
read more: कॅरियर के अच्छे विकल्प, यूनिवर्सिटी में एनसीसी है ना रोवर रेंजर

यूं बनाना है आंतरिक मूल्यांकन को सशक्त
-दसवीं और बारहवीं के पेपर प्रणाली में सुधार के लिए बनाई है समिति
-आंतरिक मूल्यांकन को सशक्त बनाना है मजबूत
-पेपर में बढ़ सकती है वस्तुनिष्ठ प्रश्न (ऑब्जेक्टिव) की संख्या
-विद्यार्थियों को पढऩा होगा पाठ्यक्रम को
-बीस प्रतिशत आंतरिक मूल्यांकन में शामिल किए जा सकते हैं प्रश्न
-विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में होगी आसानी
read more: RPSC: फार्म में करें 25 तक ऑनलाइन संशोधन

बोर्ड के पूर्व में किए गए नवाचार…
-दसवीं-बारहवीं में परीक्षा से 15 मिनट पहले विद्यार्थियों को पेपर पढऩे का अवसर
-दसवीं में सतत एवं समग्र मूल्यांकन के तहत स्कूल पैटर्न परीक्षा (2018 में बंद)
-पेपर में उत्तरों की शब्द सीमा निर्धारण
-उत्तर में अपेक्षित चित्रों को बढ़ावा देना
read more: Big issue: दूसरे शहरों का आसरा, स्पेशल कोर्स पढऩे का नहीं विकल्प

2020 से गणित में कठिन-सरल पद्धति
बोर्ड सालाना परीक्षा के दौरान दसवीं (10th class) में गणित विषय (maths) के कठिन और सरल पेपर की शुरुआत करेगा। साल 2020 की परीक्षा (exam) में इसे लागू किया जाएगा। इसी साल जनवरी में बोर्ड ने इस नवाचार की घोषणा की थी।
read more: Elevated road : यहां एलिवेटेड रोड निर्माण में नहीं हो रही नियमों की पालना

Home / Ajmer / CBSE: परीक्षाओं के पेपर पैटर्न में हो सकता है बदलाव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.