script14 हजार किसानों को दिए कनेक्शन | Connection given to 14 thousand farmers | Patrika News
अजमेर

14 हजार किसानों को दिए कनेक्शन

अजमेर डिस्कॉम

अजमेरOct 19, 2021 / 09:06 pm

bhupendra singh

ajmer discom vigilance

ajmer discom vigilance

अजमेर. अजमेर डिस्कॉम ने इस साल अब तक 14 हजार 382 कृषि कनेक्शन जारी कर दिए है। एमडी वी. एस. भाटी ने बताया कि 31 मार्च 2021 तक 20,218 किसानों ने कृषि कनेक्शनों के मांग पत्र की राशि जमा कराई थी। इसके अलावा 1 अप्रैल 2021 से अब तक 13604 और किसानों ने भी अपने मांग पत्र की राशि जमा कराई है। इस चरण में 30 अप्रैल तक जमा मांग पत्रों वाले सभी कनेक्शन 31 अक्टूबर तक जारी कर दिए जाएंगे। भाटी ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में अजमेर शहर में 598 कनेक्शन, अजमेर जिला वृत्त 791, भीलवाड़ा में 2061 कनेक्शन, नागौर 816 कनेक्शन, झुंझुनू 1403 कनेक्शन, सीकर 1902 कनेक्शन, बांसवाड़ा 642 कनेक्शन, डूंगरपुर 1101 कनेक्शन, चित्तौडगढ़़ 1711 कनेक्शन, प्रतापगढ़ 956 कनेक्शन, राजसमंद 613 कनेक्शन तथा उदयपुर में 1788 कनेक्शन जारी कर चुका है।
एमनेस्टी योजना के तहत अब तक 51 ऋ णियों के 30 लाख के ऋ ण माफ कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने ऋ ण माफ ी के प्रमाण पत्र वितरित किए अजमेर. अल्पसंख्यक मामलात वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने अजमेर में अल्पसंख्यक समुदायों के ऋ णियों को मुख्यमंत्री आम ऋ ण माफ ी योजना ,एमनेस्टी के तहत ऋ ण माफ ी के प्रमाण पत्र वितरित किए। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदायों के उत्थान के लिए अल्पसंख्यक मामलात विभाग शिद्दत से काम कर रहा है। अल्पसंख्यक समुदायों के युवाओं के उत्थान के लिए विभाग ने राजस्थान अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास सहकारी निगम के तहत कारोबारी एवं शिक्षा ऋ ण दिए गए थे। आम ऋण माफी में एमनेस्टी योजना के तहत 31 मार्च 2014 तक स्वीकृत एंव वितरित ऋ ण शामिल होंगे। अल्पसंख्यक समुदायों के ऋ णी तीन चरणों में योजना का लाभ उठा सकते हैं। इसके तहत 30 नवम्बर 2021 तक प्रथम चरण में कुल वितरित मूल राशि का 20 प्रतिशत जमा कराना होगा। माह फरवरी तक द्वितीय चरण में 30 प्रतिशत एवं 31 मार्च 2021तक तृतीय चरण में 40 प्रतिशत राशि जमा कराकर योजना का लाभ ले सकते हैं। इसमें शेष मूलधनए समस्त बकाया ब्याज एवं समस्त बकाया दंडनीय ब्याज की माफी शामिल हैं। अजमेर में एमनेस्टी योजना के 188 ऋ णी पात्र हैं। इनमें से अब तक 51 ऋ णियों ने प्रथम चरण में निर्धारित राशि जमा कराकर 30 लाख रुपए का लाभ प्राप्त किया है। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को एमनेस्टी योजना के तहत पात्र ऋ णियों को लाभान्वित करने के लिए प्रचार प्रसार करने की जरूरत बताते हुए इसके तहत प्रथम चरण में ही समस्त पात्र ऋ णियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।

Home / Ajmer / 14 हजार किसानों को दिए कनेक्शन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो