scriptराजस्थान के इस शहर में पानी के लिए बनने जा रहा सौ करोड़ का प्रोजेक्ट , जानें और क्या होगा खास | development work of rupees hundred crore will be done in ajmer | Patrika News
अजमेर

राजस्थान के इस शहर में पानी के लिए बनने जा रहा सौ करोड़ का प्रोजेक्ट , जानें और क्या होगा खास

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर के समग्र विकास को जल्द ही गति मिलेगी।

अजमेरJun 13, 2018 / 01:59 pm

सोनम

development work of rupees hundred crore will be done in ajmer

राजस्थान के इस शहर में पानी के लिए बनने जा रहा सौ करोड़ का प्रोजेक्ट , जानें और क्या होगा खास

अजमेर. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर के समग्र विकास को जल्द ही गति मिलेगी। इसके तहत आनासागर झील, एलिवेटेड रोड, पेयजल व्यवस्था, सीवरेज एवं स्वच्छता के कार्यो में युवाओं की भागीदारी से तेजी लाई जाएगी।
यह निर्णय मंगलवार को स्वायत्त शासन विभाग के शासन सचिव नवीन महाजन की अध्यक्षता में आयोजित स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट -बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में लिया गया।
उन्होंने कहा कि शहर में पेयजल व्यवस्था सुचारू करने के लिए लगभग 100 करोड़ का प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। इसके लिए जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता पेयजल वितरण के संबंध में प्रंजेटेशन तैयार कर प्रस्तुत करें, ताकि उसे क्रियान्वित किया जा सके। उन्होंने कहा कि एलीवेटेड रोड कार्य के लिए सर्वे हो गया है।
आनासागर में होगा वॉटर स्पोर्टस
उन्होंने बताया कि आनासागर के समग्र विकास के लिए पूरा प्रयास कर पर्यटन विकसित किया जाएगा। झील के चारों ओर बन रहे पाथ वे पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे। झील में वाटर स्पोर्टस भी आरंभ किया जाएगा। किंग एडवर्ड मेमोरियल में मसाला चौक बनाया जाएगा। शहर के पार्कों एवं उद्यानों को गोद देकर विकास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि घरों से कचरा उठाने का कार्य प्रथम चरण में पांच वार्डों को लिया जाएगा। जिसमें गीला व सूखा कचरा अलग किया जाएगा।
झील में रोको गंदा पानी

उन्होंने बताया कि आनासागर झील में आने वाले नालों एवं गंदे पानी को रोकने के लिए सीवरेज कनेक्शनों को प्राथमिकता से दे। प्रमुख शासन सचिव ने झील में गिर रहे नालों के रोकने के लिए सर्वे कर प्लानिंग करने तथा किसी एक ही एजेंसी को जिम्मेदारी देने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि नगर निगम आयुक्तइस संबंध में टेंडर लगाकर वार्ड वार पेकेज बनाकर शीघ्र पूरा करवाएंगे।
एडीए योजनाओं में स्मार्ट सिटी से पहुंचाओ पानी
एडीए अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा ने कहा कि एडीए की योजनाएं शहर का ही भाग है। इनमें पानी पहुंचाने के लिए स्मार्ट सिटी के तहत व्यवस्था की जाए। उन्होनें शहर में १०० करोड़ के जलदाय विभाग के प्रोजेक्ट की डीपीआर भी मांगी। उन्होंने कहा नालों को चैनलाइज किया जाए। जिला कलक्टर आरती डोगरा ने प्रोजेक्ट के तहत अब तक हुए कार्यो की विस्तार से जानकारी दी। बैठक में अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा, महापौर धर्मेन्द्र गहलोत, नगर निगम के आयुक्त हिमांशु गुप्ता, स्वायत्त शासन विभाग के उप निदेशक किशोर कुमार सहित अधिकारी उपस्थित थे।

Home / Ajmer / राजस्थान के इस शहर में पानी के लिए बनने जा रहा सौ करोड़ का प्रोजेक्ट , जानें और क्या होगा खास

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो