scriptअवकाश की आड़ में हो रहे अवैध निर्माण ! | Illegal construction taking place under the guise of holidays | Patrika News
अजमेर

अवकाश की आड़ में हो रहे अवैध निर्माण !

चुनाव आचार संहिता व सार्वजनिक अवकाश की आड़ में शहर में कई जगह हो रहे कथित अवैध निर्माण की लोगों द्वारा जिला कलक्टर, नगर निगम आयुक्त व पुरातत्व विभाग आदि को शिकायतें देकर कार्रवाई की मांग की गई है।

अजमेरNov 18, 2023 / 11:04 pm

Dilip

अवकाश की आड़ में हो रहे अवैध निर्माण !

अवकाश की आड़ में हो रहे अवैध निर्माण !

चुनाव आचार संहिता व सार्वजनिक अवकाश की आड़ में शहर में कई जगह हो रहे कथित अवैध निर्माण की लोगों द्वारा जिला कलक्टर, नगर निगम आयुक्त व पुरातत्व विभाग आदि को शिकायतें देकर कार्रवाई की मांग की गई है।
शहर में गंज धर्मादा कमेटी कुत्ताशाला के पास व जयपुर रोड भिनाय कोठी के बाहर मुख्य मार्ग हो रहे निर्माण की शिकायतें सामने आई हैं। निगम प्रशासन ने जयपुर रोड पर हो रहे निर्माण कार्य को रुकवाते हुए संबंधित पक्षकार से निर्माण स्वीकृति संबंधी दस्तावेज मांगे हैं।
व्यावसायिक भवन निर्माण करने का आरोप

बक्शीजी की कोठी निवासी राजकुमार बोथरा ने जिला कलक्टर, आयुक्त नगर निगम व राजकीय संग्रहालय अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर आईसक्रीम निर्माता मोहित पर टिनशेड हटा कर पक्का निर्माण कराने का आरोप लगाया है। शिकायत में बताया गया कि निर्माण स्वीकृति की कोई सूचना बाहर नहीं लगी है। यह भूमि जिस परिवार ने कुत्ताशाला के लिए दान दी गई इसमें ट्स्टीगण कच्चे कंस्ट्रक्शन को पक्का करवा रहे हैं।
राजस्व अधिकारी पवन मीणा ने बताया कि निगम को जयपुर रोड पर निर्माण कार्य कर ईंट की करीब चार पांच फीट ऊंची दीवार बनाने की जानकारी दी गई। इस पर निगम टीम ने मौके पर पहुंच कर निर्माण कार्य रुकवाया। अन्य शिकायतों की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News/ Ajmer / अवकाश की आड़ में हो रहे अवैध निर्माण !

ट्रेंडिंग वीडियो