छिंदवाड़ा । करीब पांच साल पहले शहर में दो दर्जन से अधिक बस स्टॉप बनाए गए। इनके बनने के बाद आम जनमानस को यह विश्वास था कि एक दिन शहर में किफायती सिटी बस जरूर चलेगी। लेकिन, न तो शहर में सिटी बस चली और न ही बस स्टॉप यात्रियों की प्रतीक्षा करने के काम आ पाए।