scriptकिशनगढ़ से हैदराबाद की पहली फ्लाइट फुल | Kishangarh To Hedarabad first Flight Full | Patrika News
अजमेर

किशनगढ़ से हैदराबाद की पहली फ्लाइट फुल

कल से शुरू होगी उड़ान : दक्षिण भारत की हवाई सेवा से जुड़ेगा अजमेर जिला

अजमेरApr 24, 2019 / 02:28 am

baljeet singh

Kishangarh To Hedarabad first Flight Full

Kishangarh To Hedarabad first Flight Full

मदनगंज-किशनगढ़. किशनगढ़ एयरपोर्ट से दिल्ली और अहमदाबाद के बाद अब हैदराबाद के लिए २५ अप्रेल से फ्लाइट शुरू होने वाली है। इस हवाई सेवा के शुरू होने से अजमेर जिला दक्षिण भारत के अन्य शहरों की हवाई सेवा से सीधा जुड़ जाएगा। भारतीय विमानन पत्तन प्राधिकरण और डीजीसीए ने टाइम शेड्यूल को हरी झंडी दे दी है।
किशनगढ़ एयरपोर्ट से हैदराबाद की फ्लाइट शुरू होने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। स्पाइस जेट एयरलाइंस ही दिल्ली और अहमदाबाद का संचालन कर रही है और अब हैदराबाद की फ्लाइट भी शुरू करने जा रही है। फ्लाइट की ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी गई है और २५ अप्रेल को आने वाली फ्लाइट की सभी ७० सीटें फुल हो चुकी हैं, जबकि जाने वाली फ्लाइट की ६० सीटें बुक कराई जा चुकी है।
दक्षिण भारत से जुड़ेगा अजमेर जिला
किशनगढ़ एयरपोर्ट से हैदराबाद के लिए फ्लाइट शुरू होने से अजमेर जिले और किशनगढ़ मार्बल मंडी का दक्षिण भारत से जुड़ाव भी बढ़ेगा। हैदराबाद के बीच हवाई सेवा के संचालन से आन्ध्र प्रदेश और तेलंगाना क्षेत्र के लोगों का भी अजमेर जिले में आवागमन बढ़ेगा। इस रूट पर हवाई सेवा से अजमेर जिले का आंध्र प्रदेश, तेलंगाना राज्य समेत चेन्नई, बेंगलूरु, तिरुअनंतपुरम समेत दक्षिण भारत के अन्य एयरपोर्ट से भी कनेक्टीविटी बढऩे की उम्मीद है।
यह रहेगा फ्लाइट का समय

-हैदराबाद से किशनगढ़ : सुबह ६.२५ से सुबह ८.३५ बजे तक- २ घंटे १० मिनट का सफर।
-किशनगढ़ से हैदराबाद : सुबह ८.५५ से सुबह ११.०५ बजे तक- २ घंटे १० मिनट का सफर।
इनका कहना है
हैदराबाद फ्लाइट की तैयारियां की जा रही हैं। फिलहाल आने वाली पहली फ्लाइट की सभी सीटें फुल बताई जा रही है।

-अशोक कपूर, निदेशक किशनगढ़ एयरपोर्ट

Home / Ajmer / किशनगढ़ से हैदराबाद की पहली फ्लाइट फुल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो