scriptLoksabha Election: अजमेर में 28 से शुरू होगा नॉमिनेशन, कलक्ट्रेट में होंगे यह इंतजाम.. | Loksabha Election: Nomination start from 28th March at collectorate | Patrika News
अजमेर

Loksabha Election: अजमेर में 28 से शुरू होगा नॉमिनेशन, कलक्ट्रेट में होंगे यह इंतजाम..

अजमेर संसदीय क्षेत्र में 19 लाख से ज्यादा मतदाता, 1956 मतदान केंद्र। मतदान 26 अप्रेल को होगा।

अजमेरMar 27, 2024 / 09:43 pm

raktim tiwari

Nomination start from 28th March at collectorate

Nomination start from 28th March at collectorate

अजमेर संसदीय क्षेत्र में गुरुवार को अधिसूचना जारी होने के साथ नामांकन का दौर शुरू हो जाएगा। प्रत्याशी 4 अप्रेल तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे। मतदान 26 अप्रेल को होगा। कलक्टर डाॅ. भारती दीक्षित के चैंबर में नॉमिनेशन हो सकेंगे। इसको लेकर सीसीटीवी कैमरा और अन्य इंतजाम किए गए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि अजमेर लोकसभा क्षेत्र के दूदू, किशनगढ़, मसूदा, पुष्कर, अजमेर उत्तर, अजमेर दक्षिण, नसीराबाद और केकड़ी क्षेत्र में आचार संहिता लागू हो गई है। सरकारी कार्यालयों, भवनों, सार्वजनिक स्थानों व वेबसाइट से राजनीतिक दलों की प्रचार सामग्री 48 घंटे में हटाई जाएगी। निजी भवन पर चुनाव सामग्री लगाने से पूर्व अनुमति लेनी होगी। अजमेर लोकसभा क्षेत्र में 19 लाख 86 हजार 966 मतदाता पंजीकृत हैं। इनमें 10 लाख 10 हजार 862 पुरुष और 9 लाख 76 हजार 079 महिला मतदाता शामिल हैं। कुल मतदान केंद्र 1956 होंगे।
95 लाख रुपए खर्च सीमा

डॉ. दीक्षित ने बताया कि संसदीय प्रत्याशी की चुनाव खर्च सीमा 95 लाख रुपए निर्धारित है। प्रत्याशी को पृथक बैंक खाता खुलवाना जरूरी होगा। नामांकन से मतदान के दौरान खर्च के ब्यौरे का तीन बार वेरिफिकेशन कराना होगा। मतगणना-परिणाम के बाद जिला निर्वाचन कार्यालय को पूरा ब्यौरा देना होगा। वेरिफिकेशन और ब्यौरा नहीं देने पर निर्वाचन आयोग के नियमानुसार कार्रवाई होगी।
चुनाव में खास

– 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को होम वोटिंग सुविधा

– 50 हजार रुपए से अधिक कैश मिलने पर देना होगा प्रमाण

– आचार संहिता की शिकायत के लिए सी-विजिल एप
– वोटर हेल्पलाइन एप से मतदाता ढूंढ सकेंगे नाम

– केवाईसी से ले सकेंगे प्रत्याशियों की सूची

यह रहेगा चुनाव कार्यक्रम

निर्वाचन अधिसूचना-28 मार्च

नामांकन की अंतिम तिथि-4 अप्रेलनामांकन पत्रों की जांच-5 अप्रेल
नाम वापसी की तिथि-8 अप्रेलमतदान तिथि-28 अप्रेल

मतगणना-4 जून

कहां, कितने मतदाता

दूदू: पुरुष-131220, महिला-123421, कुल-254641, केंद्र-270

किशनगढ़: पुरुष-145832, महिला-138143, थर्ड जेंडर- 2, कुल-283977, केंद्र-277

पुष्कर: पुरुष-129517, महिला-123635, थर्ड जेंडर-1, कुल-253153, केंद्र-244
अजमेर उत्तर: पुरुष-106024, महिला-105203, थर्ड जेंडर-15, कुल-211242, केंद्र-195

अजमेर दक्षिण: मतदाता-105745, महिला-106093, थर्ड जेंडर-1,कुल-211839, केंद्र-188

नसीराबाद: पुरुष-119365, महिला-115072, थर्ड जेंडर-3 कुल-234440, केंद्र-233

मसूदा: पुरुष-139505, महिला-134467, थर्ड जेंडर-2, कुल-273974, केंद्र-280

केकड़ी: पुरुष-133654, महिला-130045, थर्ड जेंडर-1, कुल-263700, केंद्र-269
नव मतदाता: पुरुष-32094, महिला-23691

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8vvxti

Home / Ajmer / Loksabha Election: अजमेर में 28 से शुरू होगा नॉमिनेशन, कलक्ट्रेट में होंगे यह इंतजाम..

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो