scriptजिले में 21 फ रवरी तक धारा 144 लागू 5 से अधिक व्यक्ति नहीं हो सकेंगे एकत्र | Not more than 5 persons will be able to collect Section 144 in the dis | Patrika News
अजमेर

जिले में 21 फ रवरी तक धारा 144 लागू 5 से अधिक व्यक्ति नहीं हो सकेंगे एकत्र

शादी में 100 और अंतिम संस्कार में 20 व्यक्ति ही अनुमत
कोरोना प्रोटोकॉल की करनी होगी पालना
 

अजमेरJan 27, 2021 / 08:22 pm

bhupendra singh

ajmer

ajmer

अजमेर. कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देंशों की पालना में अजमेर जिले में 21 फ रवरी 2021 तक निषेधाज्ञा लागू की गई है। इसके तहत पांच या अधिक व्यक्तियों के एकत्र होने, शादी में 100 एवं अंतिम संस्कार में 20 से ज्यादा व्यक्तियों को अनुमति नहीं होगी। सार्वजनिक कार्यक्रम की भी पूर्व में अनुमति लेनी आवश्यक है। जिला मजिस्ट्रेट श्री प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि राज्य सरकार ने कोरोना वायरस को वैश्विक महामारी घोषित किये जाने के कारण मानव स्वास्थ्य व मानव जीवन के संकट से निवारण के लिए लोकहित एवं मानव जीवन की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए निर्देश प्रदान किए है। ऐसी स्थिति में अजमेर जिले की सम्पूर्ण राजस्व सीमा के नागरिकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा एवं लोक परिशान्ति बनाए रखने की दृष्टि से दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत निर्देश दिए गए हैं। यदि कोई व्यक्ति इन प्रतिबन्धात्मक आदेशों का उल्लंघन करेगा तो उसे दंडित किया जाएगा।
मेगा कैम्प में दी बीमा,अल्पबचत योजनाओं की जानकारी,खुलवाए खाते

प्रधान डाकघर अजमेर में अल्प बचत का मेगा कैम्प आयोजित

डाक विभाग

अजमेर. मुख्य डाकघर में सोमवार को राजस्थान डाक विभाग (दक्षिणी क्षेत्र) के पोस्टमास्टर जनरल कर्नल सुशील कुमार की अध्यक्षता में प्रधान डाकघर अजमेर में डाकघर की विभिन अल्प बचत ,बीमा, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की योजनाओं का मेगा कैम्प आयोजित किया गया। प्रवर अधीक्षक (डाकघर) पवन कुमार शर्मा ने बताया कि यह मेगा कैम्प इस माह में किये गए व्यवसाय से संबंधित था। इस माह अब तक कुल लगभग 8 हजार 131 नए खाते खोले गए । इस प्रकार इस माह में अब तक 3 हजार 977 खातों की शुद्ध वृद्धि की गई। इस माह 8 हजार 950 खाते खोलने का लक्ष्य मिला था जिसमें अब तक 8 हजार 131 खाते खोले खोलें जा चुके है। कैम्प के दौरान कई ग्राहकों को उनको निवेश व बीमा सम्बन्धी जानकारी दी गई। डाक जीवन बीमा का 5 करोड़ 54 लाख व ग्रामीण डाक जीवन बीमा का 75 लाख बीमित राशि का व्यवसाय किया गया।
विजेताओं का हुआ सम्मान

इस कैम्प में गतवर्ष आईपीपीबी द्वारा आयोजित बाहुबली प्रतियोगिता में क्वालीफाई होने वाले कर्मचारी महेंद्र कुमार वैष्णव लाडपुरा , सन्दीप कुमार,सेंदरिया व मोहम्मद तोशिफ , गेगल को पोस्टमास्टर जनरल ए कर्नल सुशील कुमार ने ट्रॉफ ी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस कैम्प में पवन कुमार शर्मा के अलावा आईपीओएस,प्रोबेशनर अनुराग निखारे , विशाल पाठक, जितेन्द्र कपूर सीनियर पोस्टमास्टर, प्रशान्त भार्गव ,वरिष्ठ प्रबन्धक आईपीपीबी अजमेर शाखा, सहायक अधीक्षक घेवर चंद व राजेश सैनी उपस्तिथ थे।

Home / Ajmer / जिले में 21 फ रवरी तक धारा 144 लागू 5 से अधिक व्यक्ति नहीं हो सकेंगे एकत्र

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो