
अब कचरे को बेचकर कमाएंगे लाखों रुपए
हिमांशु धवल
अजमेर. नगर निगम की ओर से शहर से निकलने वाले अधिकांश कचरे को उपयोगी बनाने की कवायद की जा रही है। कचरे को अलग-अलग कर उन्हें बेचा जाएगा। गीले कचरे से कम्पोस्ट खाद बनाई जाएगी। इससे निगम की आय होगी। मशीनों के लिए टेण्डर आदि की प्रक्रिया जारी है।
स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में अच्छी रैकिंग के लिए अजमेर की ओर से कई प्रयास और नवाचार किए जा रहे है। इसमें कचरा का आधुनिक तरीके से निस्तारण भी शामिल है। नगर-निगम की ओर से शहर के कुछ वार्डों से गीला-सूखा कचरे को अलग-अलग एकत्र किया जा रहा है। गीले कचरे से कम्पोस्ट खाद बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत नगर निगम की ओर से कचरे के आधुनिक निस्तारण के लिए कई मशीनों की खरीद की तैयारी है। इसके लिए कुछ जगह काम भी शुरू हो गए है। मशीनों की खरीद सहित अन्य कार्यो पर 60 करोड़ रुपए से अधिक खर्च होंगे। इससे शहर तो स्वच्छ होगा साथ ही गंदगी से मुक्ति मिलेगी।
इनके हो चुके है टेण्डर
- 60 ऑटो टीपर की खरीद, अलग-अलग होगा कचरा एकत्र- 03 आरसीवी मशीन की खरीद, कचरा पाइंट हटाने में मददगार
सेंदरिया और माखुपरा में बनेगी खाद
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सेंदरिया और माखूपरा में 35-35 टन कचरे से खाद बनाने के लिए निर्माण कार्य शुरू हो गया है। यहां पर आने वाले कचरे को अलग-अलग कर खाद बनाई जाएगी। इससे बनने वाली कम्पोस्ट खाद को खेती सहित अन्य कार्यो में लिया जा सकेगा।
10 तरह के कचरे को अलग कर करने से होगी आमदनी
कचरे के निस्तारण के लिए मेटेरियल रिकवरी फैसिलिटी मशीन लगाई जाएगी। यहां पर कचरे को अलग-अलग करने के लिए टीम होगी। यह टीम कचरे से पेपर, गत्ता, कांच, बोतल, थर्माकॉल सहित दस तरह की चीजों को अलग-अलग करेगी। उन्हें कबाड़ी को बेचा जाएगा। इससे निगम की आय भी होगी।
सीमेंट फैक्ट्री भेजी जाएगी प्लास्टिक
कचरे से निकलने वाले प्लास्टिक को झटका-पटका मशीन में डाला जाएगा। यह छोटे-छोटे बॉल बनाए जाएंगे। साथ ही बैलिग मशीन से पतली वाली पॉलीथिन से बैल्स बनाई जाएगी। इसे सीमेंट फैक्ट्री को भेजा जाएगा। वहां इसे जलाया जाएगा। साथ ही सडक़ आदि बनाने के उपयोग होगा।
इनका कहना है...
स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान में अच्छी रैकिंग के लिए प्रयास किए जा रहे है। शहर से निकलने वाले कचरे के निस्तारण के लिए कई मशीनें खरीदी जाएगी। इनकी टेंडर प्रक्रिया जारी है। शहर के 80-85 प्रतिशत कचरे का उपयोग किया जाएगा। शेष कचरे को टैचिंग ग्राउण्ड में निस्तारित किया जाएगा।
- चिन्मयी गोपाल, आयुक्त नगर निगम अजमेर
Published on:
22 Dec 2019 11:36 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
