scriptकौए की जिन्दगी में घुल रहा जहर | Poison dissolves in crow's life in Ajmer | Patrika News
अजमेर

कौए की जिन्दगी में घुल रहा जहर

लवकुश उद्यान के पास मृत मिले 4 कौए, वन विभाग की टीम ने शव को किया बरामद

अजमेरDec 11, 2019 / 10:02 am

manish Singh

कौए की जिन्दगी में घुल रहा जहर

कौए की जिन्दगी में घुल रहा जहर

अजमेर.

शहर में कौओं की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। मंगलवार को भी लवकुश उद्यान और उसके आसपास चार कौए मृत मिले। वन विभाग की टीम ने मृत कौए पशुपालन विभाग को सुपुर्द कर दिया। वन्य अधिकारियों की मानें को कौओं की लगातार मौत का कारण दाना माना जा रहा है।
आनासागर झील किनारे लवकुश उद्यान में कौए मृत मिलने की सूचना मिलते ही रेंजर मोहनलाल टीम के साथ रेस्क्यू के लिए पहुंचे। टीम ने लवकुश उद्यान से दो व बाहरी क्षेत्र से दो मृत कौओं के शव बरामद किए। कौए के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
बरेली की रिपोर्ट का इंतजार

रेंजर मोहनलाल ने बताया कि आनासागर बारादरी पर लगातार कौओं की मौत के चलते विभागीय टीम ने सत्यनारायण शर्मा के नेतृत्व लगातार निगरानी रखे हुए है। उन्होंने बताया कि भोपाल से आई रिपोर्ट में कौए की मौत जहरीला दाना खाने से होना सामने आई है। वन विभाग को फिलहाल बरेली की रिपोर्ट का इंतजार है।
अब तक 76 मरे
रेंजर मोहनलाल ने बताया कि जिले में अब तक 76 कौए मर चुके हैं। इसमें ब्यावर में 22 कौए शामिल है। शेष 54 कौओं की मौत अजमेर के आनासागर बारादरी, पट्टी कटला क्षेत्र और लवकुश उद्यान में कौओं के मरने का सिलसिला जारी है।

Home / Ajmer / कौए की जिन्दगी में घुल रहा जहर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो