scriptS.D.R.F. के जवानों ने दिखाया बाढ़ आपदा कौशल | Rajasthan ajmer, SDRF Mock Drill, | Patrika News
अजमेर

S.D.R.F. के जवानों ने दिखाया बाढ़ आपदा कौशल

सालाना निरीक्षण में आए डीआईजी के समक्ष फॉयसागर झील में डेमो, 300 ग्रामीणों के बचाव के साथ प्राथमिक उपचार किया प्रदर्शन

अजमेरMar 27, 2024 / 01:02 am

manish Singh

S.D.R.F. के जवानों ने दिखाया बाढ़ आपदा कौशल

S.D.R.F. के जवानों ने दिखाया बाढ़ आपदा कौशल

अजमेर. एसडीआरएफ की ई-कम्पनी ने मंगलवार सुबह हाथीखेड़ा गांव में बाढ़ आपदा में फंसे 300 लोगों के बचाव का पूर्वाभ्यास किया। इस दौरान कम्पनी के जवानों ने मोटर बोट की मदद से ग्रामीणों को ना केवल सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया बल्कि उन्हें प्राथमिक चिकित्सा भी मुहैया करवाई। पुलिस उप महानिरीक्षक (एसडीआरएफ) राजेन्द्र कुमार एसडीआरएफ-ई कम्पनी नारेली के सालाना निरीक्षण पर अजमेर आए। कम्पनी कार्यालय का निरीक्षण करने के बाद एसडीआरएफ-ई कम्पनी की आपदा प्रबंधन की कुशलता परखने के लिए फॉयसागर झील में डेमो रखा गया। हाथीखेड़ा में आपदा के दौरान फंसे 300 ग्रामीणों को बाहर निकालने और उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का प्रदर्शन किया। झील के गहरे पानी में एसडीआरएफ के जवानों की कार्य क्षमता देखकर डीआईजी ने सराहा। एसडीआरएफ ई कम्पनी की निरीक्षक उर्मिला राज समेत अन्य मौजूद थे।

संकट मोचक है एसडीआरएफ

डीआईजी राजेन्द्र कुमार ने बताया कि टीम ने 300 लोगों का रेस्क्यू कर 150 जनों का प्राथमिक उपचार किया। टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन में कमांड से लेकर राहत एवं बचाव में अच्छे तालमेल का प्रदर्शन किया।

S.D.R.F. के जवानों ने दिखाया बाढ़ आपदा कौशल
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8vsx4k

Hindi News/ Ajmer / S.D.R.F. के जवानों ने दिखाया बाढ़ आपदा कौशल

ट्रेंडिंग वीडियो