scriptबहुत काम की है यह खबर, यूं होगा RPSC में आपका इंटरव्यू | RPSC Change interview style, number for academic record | Patrika News
अजमेर

बहुत काम की है यह खबर, यूं होगा RPSC में आपका इंटरव्यू

सवाल पूछने के अलावा उनकी शैक्षिक योग्यता, बौद्धिक क्षमता, व्यक्तित्व विकास पर भी फोकस किया जाएगा।

अजमेरMay 04, 2019 / 10:25 am

raktim tiwari

rpsc interview

rpsc interview

अजमेर.

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सहायक कृषि अधिकारी के पदों के साक्षात्कार के तहत अंकों का विभाजन किया है। सौ अंकों के साक्षात्कार को पृथक-पृथक बांटा गया है। सचिव के. के. शर्मा ने बताया कि संवीक्षा परीक्षा में प्राप्तांकों का चालीस प्रतिशत भरांक की गणना (40 अंक), अकादमिक के 20 अंक और साक्षात्कार के 40 अंक होंगे। अकादमिक क 20 अंकों का भी वर्गीकरण किया गया है।
इसके तहत विशिष्ट योग्यता (75 प्रतिशत), प्रथम श्रेणी, द्वितीय श्रेणी और केवल उत्तीर्ण की श्रेणी शामिल की गई है। साक्षात्कार के वक्त अभ्यर्थियों को सभी मूल प्रमाण पत्र, उपाधियां साथ लानी होंगी। भविष्य में सीधी भर्ती के पदों के लिए साक्षात्कार नीति यही रहेगी।
बदलेगा इंटरव्यू का तरीका
आरपीएससी जल्द इंटरव्यू का तरीका भी बदलने वाला है। इंटरव्यू में केवल अभ्यर्थी से सवाल पूछने और अंक देने की प्रवृत्ति बदलेगी। अब उनसे सभी पहुलओं पर सवाल पूछने के अलावा उनकी शैक्षिक योग्यता, बौद्धिक क्षमता, व्यक्तित्व विकास पर भी फोकस किया जाएगा।

Home / Ajmer / बहुत काम की है यह खबर, यूं होगा RPSC में आपका इंटरव्यू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो