scriptRPSC: निरीक्षक कारखाना एवं बॉयलर्स और फिजियोथेरेपिस्ट के फार्म 15 तक | RPSC: Factory inspector and physiotherapist form till 15th june | Patrika News
अजमेर

RPSC: निरीक्षक कारखाना एवं बॉयलर्स और फिजियोथेरेपिस्ट के फार्म 15 तक

दोनों भर्तियों के लिए अभ्यर्थी 15 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

अजमेरJun 14, 2020 / 08:25 am

raktim tiwari

rpsc online forms

rpsc online forms

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने कारखाना एवं बॉयलर्स निरीक्षण विभाग के तहत निरीक्षक कारखाना एवं बॉयलर्स तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा विभाग में फिजियोथेरेपिस्ट भर्ती के ऑनलाइन आवेदन जारी हैं। अभ्यर्थी सोमवार तक फॉर्म भर सकेंगे।
कारखाना एवं बॉयलर्स निरीक्षण विभाग के तहत निरीक्षक कारखाना एवं बॉयलर्स के तीन पदों पर भर्ती होगी। तीनों पद सामान्य श्रेणी के हैं। पूर्व में ऑनलाइन फार्म 13 मार्च से 1 अप्रेल तक भरे जाने थे। इसी तरह आयोग ने फिजियोथेरेपिस्ट भर्ती परीक्षा-2018 के तहत अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। पूर्व में 26 मार्च से 9 अप्रेल तक आवेदन मांगे गए थे।
लॉकडाउन के कारण अभ्यर्थी फॉर्म नहीं भर पाए थे। फिजियोथेरेपिस्ट के 28 पदों का भर्ती विज्ञापन 29 मार्च 2018 को जारी हुआ था। दोनों भर्तियों के लिए अभ्यर्थी 15 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें

COVID-19 ग्रामीणों को भारी पड़ रहा मुफ्त का राशन

अगली कक्षा में होंगे प्रमोट, ऑनलाइन प्रवेश नवीनीकरण 15 से

अजमेर. कोरोना संक्रमण स्थिति को देखते हुए राज्य के सरकारी कॉलेज में सोमवार से ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। विद्यार्थियों को परीक्षा/परिणाम का इंतजार किए बिना अगली कक्षा में क्रमोन्नत किया जाएगा। द्वितीय, तृतीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर उत्तर्राद्र्ध के लिए 30 जून तक ऑनलाइन प्रवेश नवीनीकरण होंगे।
लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण के चलते उच्च शिक्षा विभाग ने द्वितीय, तृतीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर उत्तर्राद्र्ध के विद्यार्थियों को प्रोविजनल प्रवेश देने का फैसला किया है। कॉलेज शिक्षा निदेशालय ने इसकी तिथियां जारी कर दी हैं।
30 तक नवीनीकरण
कॉलेज शिक्षा आयुक्त प्रदीप बोरड़ ने बताया कि 15 से 30 जून तक द्वितीय, तृतीय वर्ष और स्नातकोत्तर उत्तर्रार्² के विद्यार्थियों के ऑनलाइन नवीनीकरण होंगे। सभी स्नातक पार्ट प्रथम, द्वितीय और स्नातकोत्तर पूर्वार्² में प्रवेशित विद्यार्थियों को बिना परीक्षा/परिणाम का इंतजार किए बिना अगली कक्षा में क्रमोन्नत करने की प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी करनी होगी। इनके अलावा 2019-20 में खोले गए 38 विद्यार्थियों को स्नातक पार्ट प्रथण के विद्यार्थियों का डाटा और मास्टर एन्ट्री पूर्ण करने का काम 20 जून पूरा किया जाएगा।

Home / Ajmer / RPSC: निरीक्षक कारखाना एवं बॉयलर्स और फिजियोथेरेपिस्ट के फार्म 15 तक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो