scriptRPSC RAS 2018: हाईकोर्ट ने लगाई इंटरव्यू पर रोक | RPSC RAS 2018: High court stay RAS interview | Patrika News
अजमेर

RPSC RAS 2018: हाईकोर्ट ने लगाई इंटरव्यू पर रोक

7 दिसंबर से शुरू होने थे प्रथम चरण के साक्षात्कार। अब 10 दिसंबर को होगी सुनवाई।

अजमेरDec 05, 2020 / 09:18 am

raktim tiwari

RAS mains 2018 interview

RAS mains 2018 interview

अजमेर.

आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती-2018 भर्ती पर फिर संकट मंडरा गया है। राजस्थान हाईकोर्ट ने 7 दिसंबर से प्रस्तावित प्रथम चरण के साक्षात्कार पर रोक लगाई के आदेश दिए हैं। भूतपूर्व सैनिक व डीसी कैटेगरी में अयोग्य अभ्यर्थियों का चयन के खिलाफ याचिका लगाई गई थी। इसको लेकर हाईकोर्ट ने 10 दिसंबर तक साक्षात्कार पर रोक लगाई है।
राजस्थान लोक सेवा आयोग में आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती-2018 के प्रथम चरण के साक्षात्कार 7 दिसंबर से प्रारंभ होने थे। आयोग अभ्यर्थियों के साक्षात्कार पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर चुका है। इसमें 1170 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इनके साक्षात्कार 13 जनवरी तक चलने थे।
अयोग्य अभ्यर्थियों का किया चयन!
भूतपूर्व सैनिक, एक्साइज, सहकारिता और खाद्य विभाग के योग्यताधारी कार्मिकों को आरएएस 2018 के साक्षात्कार में शामिल नहीं के विरुद्ध अमित शर्मा और अन्य ने याचिका लगाई। इनका कहना था कि भूतपूर्व सैनिक व डीसी कैटेगरी में अयोग्य अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। योग्यताधारकों को साक्षात्कार से एलिमिनेट (दूर रखना) किया रखा गया है। इस पर जस्टिस एस.पी.शर्मा ने साक्षात्कार पर 10 दिसंबर तक रोक लगाने के आदेश जारी किए। आयोग के अधिवक्ता एम.एफ.बेग ने बताया कि 10 दिसंबर तक साक्षात्कार पर रोक लगाई है। अगली सुनवाई भी इसी दिन होगी।
भर्ती में रही शुरुआत से अड़चनें
आरएएस भर्ती-2018 में लगातार अड़चनें कायम है। राजस्थान हाईकोर्ट की सिंगल बैंच ने पिछले साल अप्रेल में आरएएस प्रारंभिक परीक्षा-2018 के प्रश्न संख्या 11 और 22 को हटाने सहित नए सिरे से परिणाम जारी करने के आदेश दिए थे। इसके खिलाफ राजस्थान लोक सेवा आयोग ने हाईकोर्ट की खंडपीठ में याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट के आदेशानुसार पिछले साल 25 और 26 जून 2019 को आरएएस मुख्य परीक्षा कराई गई थी। इसके बाद सुरज्ञान सिंह और अन्य ने प्रारंभिक परीक्षा की कट ऑफ को लेकर याचिकाएं लगाई। इसका निस्तारण 30 जून 2020 को हुआ। हाईकोर्ट के आदेश के बाद 9 जुलाई 2020 को मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी किया गया।
2016 की भर्ती में भी अड़चनें
साल 2016 की आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती में भी अड़चनें आई थीं। प्री. परीक्षा स्तर पर 15 गुणा से अधिक सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा से बाहर रखने के मामले में राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका लगाई गई थी। मामला सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी तक पहुंचा था। बाद में सरकार और अदालत के आदेश पर अभ्यर्थियों को नियुक्तियां मिलीं। साल 2018 की आरएएस भर्ती भी विज्ञापन से लेकर मुख्य परीक्षा परिणाम-साक्षात्कार के कार्यक्रम तक ढाई साल पूरे कर चुकी है।
फैक्ट फाइल….
-11 अप्रेल 2018 को विज्ञापन जारी कर 1017 पदों के लिए मांगे आवेदन
(राज्य सेवा के 405 और अधीनस्थ सेवा के लिए 575 सहित टीएसपी के 37 पद)
-एमबीसी के 34 पद बढऩे पर पद हुए 1051
-3 लाख 67 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी 5 अगस्त को बैठे थे प्रारंभिक परीक्षा में
-23 अक्टूबर 2018 को घोषित किया गया था प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम
-25-26 जून 2019 को आयोजित मुख्य परीक्षा में बैठे 22 हजार 984 अभ्यर्थी
-9 जुलाई को मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी हुआ।
2010 अभ्यर्थियों को किया साक्षात्कार के लिए उत्तीर्ण
– 5 अगस्त 2020 को कार्मिक विभगा ने राजस्थान अल्पसंख्यक मामलात (जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी) के 18 पदों को को राज्य सेवा में शामिल किया।
(अब राज्य सेवा में 437 और अधीनस्थ सेवा के 577 पद)

Home / Ajmer / RPSC RAS 2018: हाईकोर्ट ने लगाई इंटरव्यू पर रोक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो