scriptअंतिम वर्ष ऑनलाइन या ऑफलाइन परीक्षा करा सकता है आरटीयू | RTU Conduct Final year exam online or offline mode | Patrika News
अजमेर

अंतिम वर्ष ऑनलाइन या ऑफलाइन परीक्षा करा सकता है आरटीयू

अंतिम सेमेस्टर/अंतिम वर्ष की परीक्षाएं होनी हैं कॉलेज में।

अजमेरMay 28, 2020 / 08:37 am

raktim tiwari

engineering college exams

engineering college exams

रक्तिम तिवारी/अजमेर.

इंजीनियरिंग कॉलेज में अंतिम सेमेस्टर/अंतिम वर्ष की परीक्षाएं ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन कराई जा सकती हैं। राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण की स्थिति के अनुसार फैसला लेगा। बारहवीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों के प्रवेश के लिए राजस्थान इंजीनियरिंग एडमिशन प्रोसेस (रीप) में तब्दीली होगी। सरकार और तकनीकी शिक्षा विभाग प्रवेश योजना तैयार कर जारी करेंगे।
यह भी पढ़ें

Corona Change: सेनेटाइजर और मास्क बने जिंदगी का अहम हिस्सा

राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेज में राजस्थान इंजीनियरिंग एडमिशन प्रोसेस (रीप) से प्रवेश होते हैं। मौजूदा नियमानुसार जेईई मेंस परीक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थियों को वरीयता सूची के अनुसार कॉलेज और ब्रांच आवंटित की जाती है। कोरोना लॉकडाउन के चलते 14 मई को तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने बोर्ड ऑफ गवनर्स की ऑनलाइन बैठक ली थी। इसका कार्यवृत्त (मिनिट्स) जारी हो गए हैं।
यह भी पढ़ें

RPSC: रात 12 बजे करें ये काम, वरना पछताना पड़ेगा जिंदगी भर

जारी होगी प्रवेश योजना
बारहवीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश देने के लिए राजस्थान इंजीनियरिंग एडमिशन प्रोसेस (रीप) में संशोधन जरूरी है। सरकार और तकनीकी शिक्षा विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। संशोधित योजना जारी होने के बाद विद्यार्थियों को दाखिले मिलेंगे।
इंजीनियरिंग कॉलेज की परीक्षाएं
बी.टेक, एम.टेक, एमबीए, एमसीए के अंतिम सेमेस्टर/अंतिम वर्ष की परीक्षाएं बकाया हैं। राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय इनकी परीक्षाएं जुलाई में कराएगा। परीक्षाओं के 15 दिन बाद परिणाम जारी किया जाएगा। अन्य सेमेस्टर में अध्ययनरत विद्यार्थियों को पदोन्नत करने अथवा परीक्षाएं बाद में कराई जा सकती हैं।
पॉलीटेक्निक कॉलेज की परीक्षाएं
पॉलीटेक्निक कॉलेज में तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के तीसरे टेस्ट बकाया हैं। इनकी परीक्षाएं भी जुलाई में कराई जाएंगी। औद्योगिक ट्रेनिंग शीतकालीन अवकाश में कराई जा सकती है।


यह भी पढ़ें

पानी, बिजली की समस्या को लेकर भाजपाइयों ने की जिला कलक्टर से मुलाकात


इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष की परीक्षाएं ऑनलाइन या ऑफलाइन कराई जा सकती हैं। अन्य सेमेस्टर की परीक्षाओं पर परिस्थितियों के अनुसार फैसला लेंगे।

प्रो. आर. ए. गुप्ता, कुलपति राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय

Home / Ajmer / अंतिम वर्ष ऑनलाइन या ऑफलाइन परीक्षा करा सकता है आरटीयू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो