scriptसंविदा स्वास्थ्यकर्मी पहुंचे थे वैनगंगा तट | Contracted health workers had arrived at Wainganga Coast | Patrika News
सिवनी

संविदा स्वास्थ्यकर्मी पहुंचे थे वैनगंगा तट

जारी है संविदा कर्मियों की हड़ताल

सिवनीFeb 27, 2018 / 11:38 am

mahendra baghel

Contracted health workers
सिवनी. संविदा स्वास्थ्य संगठन जिला इकाई के द्वारा प्रांतीय आव्हान पर 19 फरवरी से अपनी दो सूत्रीय मागों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी है। धरना-प्रदर्शन की प्रशासन व कोतवाली पुलिस से अनुमति न मिलने के कारण हड़ताली मुख्यालय में प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के द्वारा सोमवार को वैनगंगा नदी के तट लखनवाड़ा घाट पर पहुंचकर प्रदर्शन किया गया। करीब आधा सैकड़ा संविदा स्वास्थ्य कर्मी लखनवाड़ा घाट पर पहुंचे और मांगों के संदर्भ में नारेबाजी की। सचिव आदेश मालवीय ने जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि संगठन के पदाधिकारी, सदस्यों द्वारा जल सत्याग्रह किया गया।
कल भोपाल जाएंगे संविदा कर्मी –
संगठन के सचिव ने बताया कि मप्र संविदा संयुक्त संघर्ष मंच भोपाल के आव्हान पर पूर्व नियोजित कार्यक्रम अनुसार संविदा ईकाई संघ सिवनी द्वारा अपनी दो सूत्रीय मांगों के निराकरण के लिए बुधवार को जिले के संविदा स्वास्थ्य कर्मी भोपाल में एक दिवसीय धरना कार्यक्रम शामिल होंगे।
कार्यकारिणी में हुआ संसोधन –
जिला संविदा स्वास्थ्य इकाई सिवनी के सचिव आदेश मालवीय ने बताया कि संगठन के पदाधिकारियों द्वारा अनिश्चित कालीन हड़ताल को गति दिए जाने के लिए सभी की सहमति से जिला कार्यकारिणी में आवश्यक संशोधन किया गया है। तय की गई जिला कार्यकारिणी में अध्यक्ष धीरज पाल, सचिव-आदेश मालवीय, प्रवक्ता राजेन्द्र पटेल, उपाध्यक्ष योगेश मंडाले, ऋिषीकेश गढ़ेवाल, ब्रजेन्द्र पाण्डेय, योगेन्द्र सेन, महामंत्री दिनेश चौहान, संदीप श्रीवास, उमेश बिसेन, अनुराग दुबे, मीडिया प्रभारी नितीन गढ़पाल, दीपक भालेकर, सहसचिव कविता खत्री, ममता चौहान, नितिन करिया, सचिन चौरासिया, महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. रश्मिी दुबे, डॉ. मोनिका शर्मा, डॉं. रूचि द्विवेदी, रेखा साहू, दिप्ती वारसकर, जिला कार्यकारणी सदस्यों में डॉ. अजय उइके, अमित विनोदिया, उपेन्द्र गुप्ता, शैलेन्द्र मुंजे, गंगा निखारे, धनीराम ब्रोकर, तरूण ठाकुर, नीलू परते, डॉ. तारेन्द्र डहेरिया, दरबारी सिंह, लता भारद्वाज, मनोज बघेल आदि को मनोनीत किया गया। सचिव आदेश मालवीय ने जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि संगठन के पदाधिकारी, सदस्यों द्वारा जल सत्याग्रह किया गया।

Home / Seoni / संविदा स्वास्थ्यकर्मी पहुंचे थे वैनगंगा तट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो