scriptAjmer Urs 2020 : अजमेर व पुरी-छपरा के बीच चलेगी उर्स में स्पेशल ट्रेन | Ajmer Urs 2020 : Special train in Urs to run between Ajmer and Puri-Ch | Patrika News
अजमेर

Ajmer Urs 2020 : अजमेर व पुरी-छपरा के बीच चलेगी उर्स में स्पेशल ट्रेन

पुरी-अजमेर-पुरी और छपरा-अजमेर-छपरा चलेगी विशेष ट्रेन

अजमेरFeb 16, 2020 / 04:56 pm

himanshu dhawal

train0.jpg

two Holi specials will run between Rewa-Habibganj

अजमेर. रेलवे प्रशासन की ओर से अजमेर में आयोजित होने वाले 808 वें उर्स के लिए पुरी-अजमेर (एक ट्रिप) और छपरा-अजमेर (एक ट्रिप) के लिए विशेष ट्रेन का संचालन किया जाएगा। इससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी।
गाडी संख्या 08421 पुरी-अजमेर उर्स स्पेशल ट्रेन 26 फरवरी को पुरी से 9 बजे रवाना होकर 28 फरवरी को 4 बजे अजमेर पहुंचेगी। गाडी संख्या 08422 अजमेर-पुरी उर्स स्पेशल ट्रेन 2 मार्च को अजमेर से 10.05 बजे रवाना होकर 4 मार्च को 4.15 बजे पुरी पहुंचेगी।
गाडी संख्या 05103 छपरा-अजमेर उर्स स्पेशल ट्रेन 26 फरवरी को छपरा से 10.30 बजे रवाना होकर 27 फरवरी को 11.30 बजे अजमेर पहुंचेगी। गाडी संख्या 05104 अजमेर-छपरा उर्स स्पेशल 2 मार्च को अजमेर से 11.55 बजे रवाना होकर 3 मार्च को 11.45 बजे छपरा पहुंचेगी।
पढ़े यह भी खबर…

विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं 17 से

सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में शत्र 2019-20 की संगीत विषय के नियमित व स्वयंपाठी परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं 17 और 18 फरवरी को होंगी। प्राचार्य डॉ. एम.एल. अग्रवाल ने बताया कि प्रायोगिक परीक्षाओं की समय सारिणी संगीत विभाग से प्राप्त की जा सकेगी। प्रायोगिक परीक्षा सुबह 10 बजे होगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारम्भ होने से आधा घंटा पूर्व विभाग में पहुंचना होगा।

Home / Ajmer / Ajmer Urs 2020 : अजमेर व पुरी-छपरा के बीच चलेगी उर्स में स्पेशल ट्रेन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो