अजमेर

Diwali 2019 : दीवाली पर अभी भी trend में है पारंपरिक बहीखाते

Diwali 2019 : चलन में अभी भी हैं पारम्परिक बही खाते
दीवाली पर करेंगे पूजन, दस से लेकर पांच सौ रुपए तक उपलब्ध

अजमेरOct 26, 2019 / 12:58 pm

Preeti

Diwali 2019 : दीवाली पर अभी भी बरकरार है पारंपरिक बहीखातों का चलन

अजमेर/ब्यावर . वर्तमान में भले ही हिसाब किताब का काम काज व्यापारी लेपटॉप व कम्प्यूटर पर कर रहे हो, लेकिन आज भी पारम्परिक( traditional diwali poojan )बही खाते चलन में है और लोगों में उनका क्रेज बरकरार है। दीपावली (diwali 2019)लक्ष्मी पूजन पर व्यापारी अब भी बही-खातों की ही पूजा करते हैं।
यह भी पढ़ें

Ajmer News : अमरीका से दिया राजस्थान के 4 कैदियों को दीपावली का तोहफा

यही कारण है बाजार (ajmer market)में बिक्री के लिए बही खाते भी उपलब्ध हो रहे हैं। ये विभिन्न रेंज में दस रुपए से लेकर पांच सौ रुपए तक में है। नई पीढ़ी के कुछ लोग आधुनिक लैपटॉप और कंप्यूटर की भी पूजा करने लगे हैं, लेकिन अधिकांश व्यापारी अब भी बही-खातों से ही दिवाली का पूजन (diwali poojan)करते हैं।
यह भी पढ़ें

Diwali 2019 : जरा सम्भलकर -बम्पर ऑफर की बहार में कहीं बजट ना हो जाए पार

व्यापारियों का कहना है कि कंप्यूटर अपनी जगह है, बही-खाते अपनी जगह है।ये पुरखों की बताई पूजा की विधि है और बही-खातों के साथ दवात, कलम, नापने के गज और कैंची की भी पूजा होती है। यह जरूर है कि समय के साथ बदलाव आए हैं और इनका चयन घटा है लेकिन बंद नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें

Happy Dhanteras : वर्ष में केवल एक बार धनतेरस पर खुलते हैं ब्रह्मा मंदिर के कुबेर

Home / Ajmer / Diwali 2019 : दीवाली पर अभी भी trend में है पारंपरिक बहीखाते

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.