इस दिवाली पढ़ लें गणेशजी का यह मंत्र, हो जाएगी हर इच्छा पूरी
Diwali Puja 2019 : Ganesh Laxmi Mantra Jaap Pujan. दिवाली के दिन बुद्धि प्रदाता श्रीगणेश जी का विधिवत पूजन के बाद इस मंत्र का जप इतनी बार करने वालों को अथाह धन-वैभव के रूप में महागणेश की कृपा प्राप्त होती है।

दीपावली के दिन माता लक्ष्मी के साथ भगवान श्री गणेश की पूजा करने का विशेष विधान है। साल 2019 में 27 अक्टूबर रविवार के दिन हिंदू धर्म में मनाया जाने वाली सबसे बड़ा त्यौहार दीपावली पर्व है। कहा जाता है कि दिवाली के दिन बुद्धि प्रदाता श्रीगणेश जी का विधिवत पूजन के बाद इस मंत्र का जप इतनी बार करने वालों को अथाह धन-वैभव के रूप में महागणेश की कृपा प्राप्त होती है।

शास्त्रों में प्रचलित कथानुसार माता महालक्ष्मी ने गौरीपुत्र श्रीगणेश को प्रथम पूज्य होने का वर देते हुए यह आशीर्वाद भी दिया था कि उनकी उपासना करने वालों पर लक्ष्मी कृपा सदैव बनी रहेगी। तभी से दीपावली के दिन मां लक्ष्मी एवं श्री गणेश की पूजा पूरे विधि-विधान से की जाती है। इस दीपावली अगर सूर्यास्त के बाद से लेकर रात्रि में 12 बजकर 45 मिनट के बीच कभी भी विघ्नहर्ता श्रीगणेश जी की पूजन कर नीचे दिए मंत्र का जप 1100 बार करने से आजीवन माता लक्ष्मी एवं गणेश जी की कृपा बनी रहेगी।

दिवाली की रात ऐसे करे गणेश पूजन
1- इस मंत्र का उच्चारण करते हुए श्री गणेश जी का आवाहन करें।
वन्दहुं विनायक, विधि-विधायक, ऋद्धि-सिद्धि प्रदायकम्।
गजकर्ण, लम्बोदर, गजानन, वक्रतुण्ड, सुनायकम्॥
श्री एकदन्त, विकट, उमासुत, भालचन्द्र भजामिहम।
विघ्नेश, सुख-लाभेश, गणपति, श्री गणेश नमामिहम॥
2- इस मंत्र का उच्चारण करते हुए भगवान गणेश जी को सिंदूर अर्पित कर पूजा करें।
सिन्दूरं शोभनं रक्तं सौभाग्यं सुखवर्धनम्।
शुभदं कामदं चैव सिन्दूरं प्रतिगृह्यताम्॥

3- इस मंत्र का उच्चारण करते हुए गौरीपुत्र गणेश को सफेद चावल अर्पित करें।
अक्षताश्च सुरश्रेष्ठं कुम्कुमाक्तः सुशोभितः।
माया निवेदिता भक्त्या गृहाण परमेश्वरः॥
4- इस मंत्र का उच्चारण करते हुए श्री गणेश को दूर्वा अर्पित करे।
त्वं दूर्वेSमृतजन्मानि वन्दितासि सुरैरपि।
सौभाग्यं संततिं देहि सर्वकार्यकरो भव॥

4- इस मंत्र का उच्चारण करते हुए गणेशजी को पीला यज्ञोपवीत पहनावें।
नवभिस्तन्तुभिर्युक्तं त्रिगुणं देवतामयम्।
उपवीतं मया दत्तं गृहाण परमेश्वर॥
6- इस मंत्र का उच्चारण करते हुए पुष्प समर्पित करें।
पुष्पैर्नांनाविधेर्दिव्यै: कुमुदैरथ चम्पकै:।
पूजार्थ नीयते तुभ्यं पुष्पाणि प्रतिगृह्यतां॥

7- इस मंत्र का उच्चारण करते हुए गणेश जी को मोदक का भोग लगाये।
शर्कराघृत संयुक्तं मधुरं स्वादुचोत्तमम।
उपहार समायुक्तं नैवेद्यं प्रतिगृह्यतां॥
8- पूजा के बाद इस मंत्र का जप 1100 बार मोती या तुलसी की माला से करें। जप के समय गणेश जी के साथ माता लक्ष्मी का भी ध्यान करते रहे।
विघ्नेश्वराय वरदाय सुरप्रियाय।
लंबोदराय सकलाय जगध्दिताय।।
नागाननाय श्रुतियग्यविभुसिताय।
गौरीसुताय गणनाथ नमो नमस्ते॥
************

Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Festivals News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi