
यह है प्रदेश की सबसे छोटी नगर पालिका
हिमांशु धवल
अजमेर. अजमेर के नसीराबाद नगर पालिका चुनाव में मतदाताओं की संख्या अब बढकऱ 1044 पहुंच गई है, जबकि पूर्व में यह संख्या 957 थी। पूरक मतदाता सूची में 87 नाम और जुडऩे से संख्या में इजाफा हुआ है। वार्ड 8 और 9 में मतदाता बढ़ गए है।
नसीराबाद प्रदेश की सबसे छोटी नगर पालिका है। इसमें नसीराबाद के हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र को ही नगर पालिका क्षेत्र में शामिल किया है। यहां पर पहली बार आगामी 16 नवम्बर को चुनाव होंगे। चुनाव के लिए मंगलवार को नामांकन भरने की अंतिम तिथि थी। इसके साथ ही पूरक मतदाता सूची जारी की गई। पहले मतदाता सूची में 957 मतदाता थे, जबकि पूरक मतदाता सूची में नाम जोड़े जाने से अब इनकी संख्या 1044 पहुंच गई है। उल्लेखनीय है कि नसीराबाद नगर पालिका की घोषणा भाजपा राज में की गई। इसमें नसीराबाद के छावनी क्षेत्र को शामिल नहीं किए जाने के कारण नसीराबाद के हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र को ही नगर पालिका क्षेत्र घोषित किया गया। उल्लेखनीय है कि राजस्थान पत्रिका के 31 अक्टूबर को ‘नौ वोट भी अगर मिले तो बन जाएंगे पार्षद ’ शीषर्क से समाचार प्रकाशित किया गया।
वार्ड 8 और 9 में भी बढ़े मतदाता
नसीराबाद बाद के वार्ड 8 में 16 मतदाताओं से बढकऱ 23 हो गए है, जबकि वार्ड 9 में 17 से बढकऱ 18 हो गई है। इसी प्रकार वार्ड एक में 60, 2 में 42, 3 में 77, 4 में 35, 5 में 54, 6 में 20, 7 में 36, 8 में 23, 9 में 18, 10 में 32, 11 में 65, 12 में 77, 13 में 40, 14 में 35, 15 में 37, 16 में 38, 17 में 78, 18 में 79, 19 में 69 एवं 20 में 129 मतदाता है।
इनका कहना है...
नसीराबाद नगर पालिका की पूरक सूची में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन आए थे। उनकी जांच के बाद पात्र 87 लोगों के नाम जोड़े गए है।
- राकेश गुप्ता, उपखण्ड अधिकारी नसीराबाद
Published on:
07 Nov 2019 11:59 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
