19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बोर्ड परीक्षाओं में इस बार रिकॉर्ड 9.16 लाख से अधिक छात्राएं

  पिछले साल के मुकाबले 50 हजार अधिक, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का असर  

2 min read
Google source verification
rajasthan board, BSER, Raj Board, education news in hindi, education, cbse, cbse board, govt school, govt teacher

rajasthan board, BSER, Raj Board, education news in hindi, education, cbse, cbse board, govt school, govt teacher

सुरेश लालवानी

अजमेर.देश और प्रदेश में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ मुहिम का अब असर दिखने लगा है। पिछले कुछ वर्षो से अभिभावकों द्वारा अपनी बेेटियों को उच्च शिक्षा दिलाने की मानसिकता के चलते इस साल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं के लिए रिकॉर्ड 9 लाख 16 हजार से अधिक छात्राओं ने आवेदन किया है। यह पिछले साल की तुलना में लगभग 50 हजार अधिक है।
बोर्ड की इस साल मार्च में हो चुकी सीनियर सैकंडरी और सैकंडरी की सालाना परीक्षाओं में 8 लाख 66 हजार 426 छात्राएं बैठी थी। जबकि दो माह बाद फरवरी में होने वाली परीक्षाओं में बेटियों की संख्या बढकऱ 9 लाख 16 हजार 513 होगी। बोर्ड की परीक्षाएं 20 फरवरी 2020 में प्रारंभ होगी।परिणाम में भी बेटियां है बेहतर

बोर्ड की मुख्य परीक्षाओं में पिछले एक दशक से छात्राओं का परीक्षा परिणाम छात्रों के मुकाबले बेहतर रहता आया है। पिछले एक दशक से शिक्षा का बेहतर माहौल मिलने और उच्च शिक्षा के लिए बेहतरीन कोचिंग की सुविधा देने से छात्राओं में पढ़ाई के प्रति रुचि जगी है। यही वजह है कि बोर्ड की परीक्षाओं में छात्राओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।नौकरी के लिए भी महिला अभ्यर्थी आगे
उच्च शिक्षा और बेहतर कोचिंग मिलने की बदौलत ही अब सरकारी और निजी संस्थानों में भी नौकरियों में महिला अभ्यर्थियों की संख्या पुरुष अभ्यर्थियों की तुलना में अधिक है। बैंक, बीमा, अध्यापक भर्ती सहित प्रशासनिक भर्ती के लिए परीक्षा केन्द्रों पर महिला अभ्यर्थियों की कतारें पुरुष अभ्यर्थियों के मुकाबले लंबी नजर आने लगी है। खास बात यह है कि नौकरियों में चयन के मामले में भी बेटियां बाजी मार रही है।इनका कहना है

शहरी क्षेत्र सहित ग्रामीण इलाकों में भी अब बेटियों को लेकर मानसिकता बदल गई है। बेहतर शिक्षा और बेहतर कोचिंग की वजह से शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में भी छात्राओं की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। बोर्ड परीक्षाओं में इस बार 9 लाख से अधिक छात्राएं बैठेंगी। यह अब तक का रिकॉर्ड है।-मेघना चौधरी, सचिव माशिबो
फैक्ट फाइल

बोर्ड परीक्षाओं में छात्राओं का आंकड़ा
परीक्षा- 2017 2018 2019 2020सैकंडरी 468433 467133 493146 531784

सीनियर सैकंडरी 353785 336280 367894 378774 प्रवेशिका 4123 3783 3733 4118
वरिष्ठ उपाध्याय 2067 1678 1652 1837 कुल 828408 808874 866426 916513