अजमेरPublished: Mar 27, 2023 10:59:27 am
santosh Trivedi
Vande Bharat Train: प्रदेश की पहली वंदे भारत ट्रेन का रविवार से ट्रायल शुरू हो गया। रविवार को ट्रेन ने मदार से पालनपुर की ओर कूच किया। सोमवार को उत्तर-पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विजय शर्मा अजमेर आएंगे। उधर हाई स्पीड ट्रेन को लेकर आरपीएफ भी सतर्क हो गई है।
अजमेर. प्रदेश की पहली वंदे भारत ट्रेन का रविवार से ट्रायल शुरू हो गया। रविवार को ट्रेन ने मदार से पालनपुर की ओर कूच किया। सोमवार को उत्तर-पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विजय शर्मा अजमेर आएंगे। उधर हाई स्पीड ट्रेन को लेकर आरपीएफ भी सतर्क हो गई है। रविवार शाम 7 बजे वंदे भारत ट्रेन मदार से पालनपुर की ओर रवाना हुई। ट्रेन के गेट स्वत: बंद होते देख वहां मौजूद लोग रोमांचित हो गए। ट्रेन में रेल कर्मचारियों को ट्रेन मैकेनिज्म व अन्य कार्यप्रणाली की जानकारी दी गई। इस दौरान सीट के 180 डिग्री रोटेशन, लगेज रैक, चार्जिंग सॉकिट व अन्य सुविधाओं के उपयोग सहित अन्य जानकारी दी गई।