अजमेर

#CORONAVIRUS : राहत की खबर: क्वॉरेंटाइन से दो हजार हुए मुक्त, लौटे अपने घर

अब तक 20 हजार 995 हैं होम आइसोलेट/ क्वॉरेंटाइन में

अजमेरApr 06, 2020 / 03:29 pm

Preeti

#CORONAVIRUS : राहत की खबर: क्वॉरेंटाइन से दो हजार हुए मुक्त, लौटे अपने घर


अजमेर . कोरोना वायरस के संक्रमण पर नियंत्रण के लिए अजमेर जिले में होम आइसोलेट एवं क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों में से रविवार तक 2000 लोगों को मुक्त कर दिया गया है । इन सभी के क्वॉरेंटाइन के 28 दिन पूरे हो गए हैं । अब करीब 20 हजार 995 लोगों होम आइसोलेट एवं वैलेंटाइन में है । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के. के.सोनी के अनुसार रविवार को विभिन्न केंद्रों पर 322 जनों को क्वॉरेंटाइन में लिया गया है वहीं अब करीब 21 हजार क्वॉरेंटाइन में हंैं। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए देशों एवं विभिन्न राज्यों से आने वाले तथा भीलवाड़ा जिले सहित अन्य जिलों के संदिग्ध मरीजों व लोगों को होम आइसोलेट एवं क्वॉरेंटाइन किया गया था। जिन लोगों के 28 दिन रविवार तक पूरे हो गए हैं उन्हें मुक्त कर दिया गया है। जिले भर में अब तक 2000 लोग अपने घरों को लौट गए हैं ।
यह भी पढ़ें

ajmerits ने जलाए करोड़ों दीये तो तारागढ़ से कुछ यूं दिखा ख्वाजा नगरी का विहंगम नजारा-देखें वीडियो


जमात सहित पॉजिटिव मरीजों के संपर्क वाले सभी नेगेटिव
संदिग्ध रोगियों में दो तबलीगी जमात के मरकज से लौटे लोगों में से एक मसूदा क्षेत्र में मिले हरियाणा से आए जमात के सभी 21 जनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहीं कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने वाले सभी का 51 लोगों की रिपोर्ट भी नेगेटिव आ चुकी है।

यह भी पढ़ें

महावीर जयंती पर 97 साल के इतिहास में पहली बार नहीं निकलेगा जुलूस

अब 14 संदिग्धों की रिपोर्ट पर नजर
अजमेर. अजमेर जिले में कोरोना संदिग्ध रोगियों का आंकड़ा 315 तक पहुंच चुका है । सभी संदिग्ध रोगियों की जांच के बाद अब तक 296 रोगियों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। वहीं अब तक 14 की रिपोर्ट का इंतजार है। उधर अजमेर में अब तक 40 मरीजों की संख्या पांच सीमित है जो सभी एक ही परिवार के हैं । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.ॅ के.के. सोनी ने बताया कि 37 संदिग्ध मरीजों के सैंपल की जांच के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज भिजवाई गई है जिसमें से 14 की रिपोर्ट सोमवार तक आने की संभावना है । अब तक पांच पॉजिटिव मरीज आए हैं जो खाली कुई सिलावट मोहल्ला स्थित एक परिवार के हैं।
यह भी पढ़ें

GO CORONA : यहां दिवाली के साथ मोदीमय हुआ माहौल-देखें वीडियो

Home / Ajmer / #CORONAVIRUS : राहत की खबर: क्वॉरेंटाइन से दो हजार हुए मुक्त, लौटे अपने घर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.