scriptajmerits ने जलाए करोड़ों दीये तो तारागढ़ से कुछ यूं दिखा ख्वाजा नगरी का विहंगम नजारा-देखें वीडियो | latest video of ajmer city | Patrika News
अजमेर

ajmerits ने जलाए करोड़ों दीये तो तारागढ़ से कुछ यूं दिखा ख्वाजा नगरी का विहंगम नजारा-देखें वीडियो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर रविवार 5 अप्रैल की रात 9.00 बजे 9 मिनट के लिए अपने घर की सारी लाइट बंद करके मोमबत्ती, दीया , टॉर्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर अपनेे अपने घरों को जगमग कर दिया ।

अजमेरApr 06, 2020 / 11:57 am

Preeti

ajmerits ने जलाए करोड़ों दीये तो तारागढ़ से कुछ दिखा ख्वाजा नगरी का विहंगम नजारा

ajmerits ने जलाए करोड़ों दीये तो तारागढ़ से कुछ दिखा ख्वाजा नगरी का विहंगम नजारा,ajmerits ने जलाए करोड़ों दीये तो तारागढ़ से कुछ दिखा ख्वाजा नगरी का विहंगम नजारा,ajmerits ने जलाए करोड़ों दीये तो तारागढ़ से कुछ दिखा ख्वाजा नगरी का विहंगम नजारा,ajmerits ने जलाए करोड़ों दीये तो तारागढ़ से कुछ दिखा ख्वाजा नगरी का विहंगम नजारा,ajmerits ने जलाए करोड़ों दीये तो तारागढ़ से कुछ दिखा ख्वाजा नगरी का विहंगम नजारा


अजमेर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर रविवार 5 अप्रैल की रात 9.00 बजे 9 मिनट के लिए अपने घर की सारी लाइट बंद करके मोमबत्ती, दीया , टॉर्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर अपनेे अपने घरों को जगमग कर दिया । चंहुओर रोशनी से दिवाली सा नजारा दिखाई दे रहा था।
यह भी पढ़ें

तमसो मा ज्योतिर्गमय : धार्मिक नगरी अजमेर में यूं झिलमिलाए दीप – देखें तस्वीरें

प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना के खिलाफ एकता का संदेश देने के लिए यह आह्वान किया था जिस पर सभी वर्ग के लोगों ने जोश ,उत्साह व उमंग के साथ भाग लिया और पूरे शहर में करोड़ों दीये जलाकर दीपावली जैसा माहौल बना दिया। इसके साथ ही कई युवाओ ने तो पटाखे जलाकर आतिशबाजी करनी भी शुरू कर दी। मानो कोई दीपावली का पर्व ही आ गया हो। प्रकाश उत्सव पर जहा कई युवा, महिलाओं और बच्चो ने छतों पर थाली , शंख, ढोल, चंग लेकर उसे जोर-जोर से बजाकर खुशियां मनाई। आप भी देखें अजमेर में तारागढ़ से कैसा दिखा ख्वाजा की नगरी का दृश्य। वीडियो – जय माखीजा

Home / Ajmer / ajmerits ने जलाए करोड़ों दीये तो तारागढ़ से कुछ यूं दिखा ख्वाजा नगरी का विहंगम नजारा-देखें वीडियो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो