scriptAMU's Tibbia College made desi decoction to beat Omicron | Omicron को मात देने के लिए AMU के तिब्बिया कॉलेज ने बनाया देसी काढ़ा, जल्द रिकवरी का दावा | Patrika News

Omicron को मात देने के लिए AMU के तिब्बिया कॉलेज ने बनाया देसी काढ़ा, जल्द रिकवरी का दावा

locationअलीगढ़Published: Jan 14, 2022 04:03:07 pm

Submitted by:

lokesh verma

Omicron : यूपी की अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में अजमल खान तिब्बिया कॉलेज के प्रोफेसरों की एक टीम ने कोरोना के (Coronavirus) ओमिक्रॉन वेरिएंट से निजात दिलाने के लिए कॉलेज के दवाखाने में मौजूद देसी जड़ी-बूटियों से देसी नुस्खा (काढ़ा) तैयार किया है। दावा है कि उनका यूनानी देसी नुस्खा ओमिक्रॉन सिम्टम्स के वायरस से लोगों को निजात दिलाने में पूरी तरह से कारगर है।

amu-s-tibbia-college-made-desi-decoction-to-beat-omicron.jpg
देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के साथ ओमिक्रॉन (Omicron) वेरिएंट कहर बनकर टूट रहा है। इसी बीच यूपी की अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में अजमल खान तिब्बिया कॉलेज के प्रोफेसरों की एक टीम ने ओमिक्रॉन वेरिएंट से निजात दिलाने के लिए कॉलेज के दवाखाने में मौजूद देसी जड़ी-बूटियों की मदद से अथक प्रयास के बाद देसी नुस्खा (काढ़ा) तैयार किया है। देसी जड़ी-बूटियों से नुस्खा तैयार करने के बाद कॉलेज के एक्स डीन समेत प्रोफेसरों का दावा है कि उनका यूनानी देसी नुस्खा ओमिक्रॉन सिम्टम्स के वायरस से लोगों को निजात दिलाने में पूरी तरह से कारगर है। इसके इस्तेमाल से कुछ ही दिनों में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को हराया जा सकता है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.